चेस ओलंपियाड 2022: भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का दबदबा जारी, उजबेकिस्तान ने अमेरिका को हराकर किया बड़ा उलटफेर

चेन्नई में चल रहे चेस ओलंपियाड 2022 (Chess Olympiad) में तानिया सचदेव ने भारतीय महिला टीम को शानदार जीत दिलाई है। 44वें शतरंज ओलंपियाड के महिला वर्ग के चौथे राउंड में शानदार जीत दर्ज की है।

Chess Olympiad 2022. भारत की शानदार शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव की अगुवाई में भारतीय महिला शतरंज टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। महिला वर्ग के चौथे राउंड के मैच में हंगरी के खिलाफ 2.5-1.5 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का कांफिडेंस काफी बढ़ा हुआ है और वे आगे के मैचों में जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

ड्रा के बाद तानिया ने शानदार खेला
शतरंज ओलंपियाड में भारतीय चेस प्लेयर कोनेरू हंपी, द्रोणावल्ली हरिका और आर वैशाली के मुकाबले ड्रा होने के बाद तानिया सचदेव ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तानिया ने जरूरी अंक अर्जित करने के साथ ही मैच जीतने के लिए जसोका गल को भी हराया। भारत की महिला बी टीम ने भी इसी तरह से 2.5-1.5 स्कोर के साथ एस्टोनिया की टीम को शिकस्त दी है।

Latest Videos

वंतिका ने जारी रखा विजयी अभियान
वंतिका अग्रवाल ने चेस ओलंपियाड 2022 में लगातार जीत दर्ज की है। चेन्नई चेस ओलंपियाड के चौथे दिन एक बड़ा उलटफेर भी हुआ है। अमेरिका के पूर्व चैंपियन फैबियानो हार गए हैं। उन्हें उजबेकिस्तान के खिलाड़ी नोदिरबेक ने हरा दिया है। उजबेकिस्तान ने अमेरिका को 2-2 के ड्रा पर ही रोक दिया। माना जा रहा है कि यह उजबेक प्लेयर भविष्य का बड़ा खिलाड़ी बनने की काबिलियत रखते हैं।

इटली के खिलाफ 3-1 से जीत
भारत बी ने ओपन वर्ग के चौथे राउंड में इटली को 3-1 से हरा दिया है। खेल के दौरान गुकेश और निहाल सरीन ने जीत दर्ज की है। क्वींस गैंबिट डिक्वाइन गेम में गुकेश ने 34 चालों के बाद गेम पर कब्जा किया। भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रज्ञनानंद रमेश बाबू और रौनक साधवानी ने अपना-अपना मुकाबला ड्रा पर खेला है। दूसरी वरीयता प्राप्त भारत ए ने फ्रांस के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला। वहीं भारत सी को 1.5-2.5 के स्कोर के साथ स्पेन से हार मिली। 

यह भी पढ़ें

बनारस टू बर्मिंघम: कांस्य जीतकर चमका बनारस का यह स्टार, कभी पैदल चलना रही मजबूरी, अब बुलंदियों पर है सितारा

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका