चेन्नई में चेस ओलंपियाड का चढ़ा खुमार, नैपियर ब्रिज देखकर आप कहेंगे ये तो चेस बोर्ड है...

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में होने वाले चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) के लिए शहर को नया लुक दिया जा रहा है। शहर के पुराने और ऐतिहासिक नैपियर ब्रिज (Napier Bridge) को चेस बोर्ड की तरह रंग दिया गया है।
 

चेन्नई. शहर में चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर के सबसे पुराने और ऐतिहासि नैपियर ब्रिज को चेस बोर्ड की थीम पर सजाया गया है। जिसे देखकर कोई भी वाह कर सकता है। इतना ही नहीं शहर की सड़कों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को शतरंज ओलंपियाड के लिए तैयार किया गया है। 

कैसा दिख रहा है नैपियर ब्रिज
चेन्नई शहर के प्रतिष्ठित पुल को हमेशा खूबसूरत रोशनी और थीम से सजाया जाता रहा है। लेकिन अब तमिलनाडु में होने वाले कार्यक्रम के लिए शतरंज की बिसात की तरह इसे रंग दिया गया है। ब्रिटिश काल के दौरान बनाए गए पुल की सतह और रेलिंग को काले और सफेद वर्ग के बॉक्स की तरह पेंट किया गया है, जो अलग तरह का लुक दे रहा है। 

Latest Videos

1869 में बना था नैपियर ब्रिज
नेपियर ब्रिज कूवम नदी पर बनाया गया है। यह फोर्ट सेंट जॉर्ज को मरीना बीच से जोड़ता है। इसे 1869 में मद्रास के गवर्नर फ्रांसिस नैपियर ने बनवाया था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, सुपरस्टार रजनीकांत और तमिलनाडु सरकार में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग की प्रधान सचिव सुप्रिया साहू जैसी कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शहर के सिग्नेचर ब्रिज के नए रूप की जमकर प्रशंसा की है।

 

28 जुलाई से 10 अगस्त तक ओलंपियाड
शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी भारत को मिली है और यह चेन्नई शहर में होगा। इवेंट में 187 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। चेन्नई में चेस ओलंपियाड 28 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त चलेगा। इसका समापन यहां 50 किलोमीटर दूर महाबलीपुरम शहर में किया जाएगा। तमिलनाडु सरकरा इस इवेंट को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। 28 जुलाई को 4 जिलों के स्कूल, कॉलेज और गैर-जरूरी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की क्या होगी भारत में टाइमिंग, किस चैनल पर देख सकेंगे मुकाबले, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts