Manoj Kumar | Published : Aug 7, 2022 3:23 AM IST / Updated: Oct 06 2022, 03:00 PM IST

Commonwealth Games Day 10 : TT में भारत को गोल्ड, महिला क्रिकेट T20 में सिल्वर

सार

Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स का कारवां आज 10वें दिन में पहुंच गया है। भारत के खेलप्रेमियों की नजर मेडल्स पर है। आज बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले में अमित पंघाल रिंग ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। वहीं महिला बॉक्सर नीतू ने भी बॉक्सिंग में गोल्ड जीता है। ट्रिपल जंप इवेंट में एल्डहोस पॉल ने गोल्ड मेडल जीता है। टेबल टेनिल और पैरा टेबल टेनिस के भी फाइनल मुकाबले आज रात खेले जाएंगे। एथलेटिक्स के भी मुकाबलों में भारत पार्टिसिपेट करेगा। कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन कुल 45 गोल्ड मेडल दांव पर हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स की हर अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें यह ब्लॉग...

01:23 AM (IST) Aug 08

बैडमिंटन में भारत के लिए कांस्य

भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ट्रीसा जॉली/गायत्री गोपीचंद ने ऑस्ट्रेलिया की हुआन-यू वेंडी/ग्रोन्या सोमरविले को हराकर बैडमिंटन महिला युगल का कांस्य पदक जीत लिया है।

01:01 AM (IST) Aug 08

टेबल टेनिस में भारत को गोल्ड

टेबल टेनिस मिश्रित युगल में भारत को गोल्ड मिला है। भारत के अचंता शरथ कमल/श्रीजा अकुला की जोड़ी ने मलेशिया की चोंग जेवेन/कैरेन लिन को 4-1 से हराकर टेबल टेनिस मिश्रित युगल स्वर्ण जीत लिया है।

12:53 AM (IST) Aug 08

नौ रन से गोल्ड से चूकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सिल्वर मिला

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने से चूक गई है। महिला टीम रविवार को आस्ट्रेलियाई टीम से 9 रनों से हार गई। भारत को इस इवेंट में सिल्वर मेडल मिला है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य गोल्ड जीतने के लिए रखा था। आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट्स के नुकसान पर 20 ओवर्स में 161 रन बनाएं। इसके जवाब में भारतीय टीम 152 रनों पर आल आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर ने शानदार 65 रन बनाया। 

12:30 AM (IST) Aug 08

बैडमिंटन में श्रीकांत ने कांस्य जीता

भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। बैडमिंटन में श्रीकांत ने कांस्य पदक जीत लिया है। श्रीकांत ने यह मैच 21-15, 21-18 से जीता है।

11:44 PM (IST) Aug 07

जी साथियान से टेबल टेनिस में कांस्य की उम्मीद बरकरार

CommonwealthGames2022 भारत के जी साथियान टेबल टेनिस पुरुष एकल सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड से हारे। अब कांस्य के लिए खेलेंगे।

11:19 PM (IST) Aug 07

शरथ कमल टेबल टेनिस फाइनल में, पदक पक्का

शरथ कमल ने टेबल टेनिस में सिंगल्स मुकाबले में फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

11:18 PM (IST) Aug 07

स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स की जीत

भारत की दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल ने स्क्वैश मिश्रित युगल कांस्य मैच में ऑस्ट्रेलिया की डोना लोब्बन/कैमरून पिल्ले को हरा दिया है।

07:55 PM (IST) Aug 07

टेबल टेनिस में शरथ-साथियान की जोड़ी को सिल्वर

शरत कमल अचंता और साथियान ज्ञानशेखरन पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच को गंवा दिया है। इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लियाम पिचफोर्ड की जोड़ी से भारतीय युगल ने हारकर सिल्वर पाया है। 
 

07:10 PM (IST) Aug 07

निकहत जरीन को एक और मेडल, भारत के खाते में गोल्ड

महिलाओं के 48 किग्रा -50 किग्रा (लाइट फ्लाई) वर्ग बॉक्सिंग में निकहत ज़रीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनॉल को हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया है।

07:08 PM (IST) Aug 07

निकहत जरीन ने दूसरा राउंड जीता

महिलाओं के 48 किग्रा -50 किग्रा (लाइट फ्लाई) वर्ग बॉक्सिंग में निकहत ज़रीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनॉल से हुए बॉक्सिंग मुकाबले में दूसरा राउंड जीत लिया है।
 

07:07 PM (IST) Aug 07

निकहत जरीन ने पहला राउंड जीता

महिलाओं के 48 किग्रा -50 किग्रा (लाइट फ्लाई) वर्ग बॉक्सिंग में निकहत ज़रीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनॉल से हुए बॉक्सिंग मुकाबले में पहला राउंड जीत लिया है।

06:59 PM (IST) Aug 07

गोल्ड के लिए निकहत जरीन का प्रयास जारी

महिलाओं के 48 किग्रा -50 किग्रा (लाइट फ्लाई) वर्ग में स्वर्ण पदक मैच में निकहत ज़रीन उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनॉल से भिड़ रही हैं। निकहत वर्ल्ड चैंपियनशिप की विजेता हैं।

06:57 PM (IST) Aug 07

टेबल टेनिस में कांस्य से चूकी श्रीजा अकुला

टेबल टेनिस में भारत को एक पदक मिलने से रह गया है। श्रीजा अकुला ने अपना महिला एकल में कांस्य पदक के लिए टेबल टेनिस मुकाबला हार गई हैं। अंतिम गेम में ऑस्ट्रेलिया की यांग्ज़ी लियू ने उसे 11-7 से हराया।

06:55 PM (IST) Aug 07

बैडमिंटन फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी Badminton men double के फाइनल में पहुंच चुकी है। इस जोड़ी ने बैडमिंटन पुरुष युगल सेमीफाइनल में मलेशियाई जोड़ी चैन पेंग सून और टैन कियान मेंग को 21-6, 21-15 से हराया है।

05:43 PM (IST) Aug 07

टेबल टेनिस ब्रॉन्ज मेडल में भारत की हार

कॉमनवेल्थ गेम्स के टेबल टेनिस वुमेंस सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की श्रीजा अकुला को निराशा हाथ लगी है। उन्हें आस्ट्रेलिया की यांगजी लीयु ने 4-3 से हराया है।

05:16 PM (IST) Aug 07

जेवलिन में अनु रानी ने जीता ब्रॉन्ज

भारत की अनुरानी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है। उन्होंने 60 मीटर दूर भाला फेंककर नेशनल जेवलिन डे के मौके पर भारत को मेडल दिला दिया है।

 

04:53 PM (IST) Aug 07

भारत ने एक और लिए कांस्य जीता

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के संदीप कुमार ने पुरुषों की 10 किमी रेस वॉक में कांस्य पदक जीत लिया है। दौड़ पूरी करने के लिए 38:49.21 घंटे का समय लिया। 

04:36 PM (IST) Aug 07

मेन्स ट्रिपल जंप में गोल्ड

भारत के एल्डोस पॉल ने कमाल कर दिया है। उन्हें ट्रिपल जंप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं भारत के ही अबूबकर ने सिल्वर मेडल जीता है।

 

03:29 PM (IST) Aug 07

पीवी सिंधू फाइनल में पहुंची

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स इवेंट में फाइनल में पहुंच गई हैं। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधू ने सिंगापुर की खिलाड़ी को हरा दिया है।

03:24 PM (IST) Aug 07

बॉक्सिंग में नीतू ने जीता गोल्ड, अमित को भी गोल्ड

बॉक्सिंग में नीतू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सिंग इवेंट में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है। वहीं अमित पंघाल ने गोल्ड मेडल जीता है।

 

03:22 PM (IST) Aug 07

भारत की हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने वुमेंस हॉकी का ब्रान्ज मेडल जीत लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है।

02:26 PM (IST) Aug 07

महिला हॉकी का मुकाबला जारी

भारत ने दूसरे क्वार्टर में शानदार खेल जारी रखा और कई बार सर्कल एंट्री में कामयाब हुई लेकिन आखिरकार दूसरे क्वार्टर के 13वें मिनट में भारत की सलीमा टेटे ने शानदार बैक हैंड लगाकर भारत को इस मुकाबले में 1-0 की लीड दिला दी है। मैच अभी जारी है।

 

10:51 AM (IST) Aug 07

आज भारत के लिए यह हैं मेडल्स इवेंट्स

  • बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला दोपहर 2:20 बजे है।
  • मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल 1 में लक्ष्य सेन का इवेंट दोपहर 3:10 बजे है।
  • मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल 2 में किदांबी श्रीकांत का मैच दोपहर 3:10 बजे है।
  • बॉक्सिंग के महिला 48 किग्रा फाइनल में नीतू दोपहर 3 बजे भिडेगी।
  • पुरुषों का 51 किग्रा फाइनल में अमित पंघाल दोपहर 3:15 बजे खेलेंगे।
  • महिलाओं का 50 किग्रा फाइनल में निकहत जरीन का मुकाबला शाम 7 बजे है।
  • क्रिकेट गोल्ड मेडल मैच में महिला टी20 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच रात 9:30 बजे है।

09:02 AM (IST) Aug 07

कॉमनवेल्थ गेम्स 10वां दिन भारत का पूरा शेड्यूल

कॉमनवेल्थ गेम्स 10वां दिन भारत का पूरा शेड्यूल

08:55 AM (IST) Aug 07

कैसा रहा भारत के लिए 9वां दिन

  • टेबल टेनिस के वुमेंस डबल्स में मनिका बत्रा और दीया चिताले की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
  • टेबल टेनिस के वुमेंस डबल्स में श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
  • बॉक्सिंग के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की नितू घनघस फाइनल में पहुंची
  • टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स मुकाबले में भारत के शरत कमल सेमीफाइनल में पहुंचे
  • पीवी सिंधु वुमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची
  • बॉक्सिंग मुकाबले में जैस्मीन ने जीता ब्रॅान्ज मेडल
  • रेसलिंग में रवि कुमार दहिया ने गोल्ड मेडल जीता
  • रेसलिंग में विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड मेडल
  • रेसलिंग में नवीन ने गोल्ड मेडल जीत लिया
  • सेमीफाइनल मैच में मेंस हॅाकी टीम ने सेमीफाइनल मैच जीता
  • बॅाक्सिंग में सागर फाइनल में पहुंचे
  • रेस वॉक में भारत की प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल जीता
  • 3000 स्टीपल चेज रेस में भारत के अविनाश साबले ने सिल्वर मेडल जीता
  • भारत महिलाओं की 4x100 मीटर रिले के फाइनल में पहुंचा
  • टेबल टेनिस मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे जी साथियान

More Trending News