जेरेमी लालरिनुंगा का राज: सोना जीतने से पहले ही जेरेमी के फोन वॉलपेपर पर सज गया था कॉमनवेल्थ का 'गोल्ड मेडल'

जेरेमी लालरिनुंगा भी अन्य युवाओं की तरह ही अपने फोन के वॉलपेपर बदलते रहते हैं। कभी दोस्तों के साथ तो कभी प्रैक्टिस करते हुए वे अक्सर डीपी चेंज करते रहते हैं। वॉलपेपर बलदते रहते हैं। लेकिन 4 मई से उन्होंने एक वॉलपेपर फिक्स कर दिया था।

Jeremy Lalrinunga. इसे जीत का विश्वास कहें या हार न मानने की जिद। 19 वर्षीय जेरेमी लालरिनुंगा ने 4 महीने से अपने फोन का वॉलपेपर चेंज नहीं किया है। आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि आखिर इस वॉलपेपर में ऐसा क्या है, जो जेरेमी ने बदला ही नहीं। जी हां तो वह वॉलपेपर कुछ और नहीं बल्कि कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल की तस्वीर थी। मिजोरम के रहने वाले जेरेमी ने गोल्ड जीतने से पहले ही अपना वॉलपेपर गोल्ड मेडल का लगा लिया और अंततः उसे हासिल करके ही दम लिया।

कब लगाया गोल्ड मेडल का वॉलपेपर
जेरेमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि जब राष्ट्रमंडल खेलों के पदकों का डिजाइन जारी किया गया, तो हमने तुरंत सोशल मीडिया से तस्वीर डाउनलोड कर ली। मैंने स्वर्ण पदक को अपने वॉलपेपर के रूप में सहेज लिया। जब मैं सुबह उठता हूं तो यह पहली चीज होती है जिसे देखता हूं। सोने से पहले यह आखिरी चीज होती है, जो मेरे सपनों में आती है। यही मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। 

Latest Videos

पिता के गोल्ड मेडल से खेलते थे जेरेमी
मिजोरम के रहने वाले जेरेमी हमेशा से चमकदार चीजों के प्रशंसक रहे हैं। जब वे बच्चे थे और आइजोल में पल-बढ़ रहे तो उनके पास कुछ खिलौने थे, जिनसे बेहद लगाव था। वे अपने पिता के दो गोल्ड मेडल से अक्सर खेलते थे, जिसे उनके पिता लालनीहट्लुआंगा ने सब जूनियर राष्ट्रीय स्तर पर जीते थे। जेरेमी बताते हैं कि वे मेडल हमारे घर की दीवार पर लटके रहते थे लेकिन मैं और मेरा भाई हर समय उनके साथ खेलते थे। हम दिखावा करते थे कि हम ही चैंपियन हैं। खेलते समय हमने उनका एक पदक भी खो दिया था। हालांकि अब जेरेमी का खुद का गोल्ड मेडल उनके घर की दीवार की शोभा बढ़ाएगा।

पिता को बेटे पर है गर्व
जेरेमी के पिता लालनीहट्लुआंगा को अपने बच्चों से कोई आपत्ति नहीं थी। जेरेमी पांच भाइयों में से एक है जो उनके पदकों के साथ खेलते थे। वहीं पिता ने भी अपने बेटे से कुछ पदक जीतने की उम्मीद की थी। तब उनके पास दो विकल्प थे। वे या तो बॉक्सिंग कर सकते थे या वेटलिफ्टर बन सकते हैं। 8 साल की उम्र में जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग को चुना। पिता ने बताया कि तब मैंने सोचा था कि यह मजेदार होगा। उन्होंने आइजोल में स्टेट स्पोर्ट्स कोचिंग सेंटर में वेटलिफ्टिंग अकादमी में प्रशिक्षण शुरू किया। तब बांस की छड़ें और पानी के पाइप का उपयोग करके वजन उठाना सीखा। 

यह भी पढ़ें

Jeremy Lalrinnunga: 19 साल की उम्र में जेरेमी ने जीता गोल्ड, ध्वस्त कर चुके कई रिकॉर्ड, पिता का सपना पूरा किया

कॉमनवेल्थ गेम्स में 3rd Day की 10 तस्वीरें, देखें कैसे लहराया भारत का तिरंगा, कौन नहीं रोक पाया अपने आंसू...

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी