कॉमनवेल्थ गेम्स में 14 साल की अनहत ने रचा इतिहास, जीत से की शुरूआत, अब तक 40 नेशनल मेडल पर कर चुकी हैं कब्जा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय टीम में शामिल सबसे कम उम्र की खिलाड़ी अनहत सिंह (Anahat Singh) ने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया। अनहत ने न सिर्फ पहला मुकाबला जीता बल्कि स्वैक्श जैसे खेल में मेडल की उम्मीद जगा दी है।
 

नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारतीय टीम का हिस्सा अनहत सिंह (Anahat Singh) ने पहला ही मुकाबला 3-0 से जीत लिया। मैच जीतने के बाद अचानक सुर्खियों में आईं अनहत सिंह को लोग बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन अनहत कि मानें तो वे शौकिया तौर पर स्वैक्श से जुड़ीं लेकिन पिछले 6 वर्षों से उन्होंने इसके लिए खूब मेहनत की है। इस भारतीय प्लेयर से पहली बार मेडल की उम्मीद भी की जा रही है।

कौन हैं अनहत सिंह
अनहत सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल भारतीय टीम की सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वे अपने खेल स्वैक्श के लिए जूनूनी हैं। यही कारण है कि अंडर-15 कैटेगरी में वे भारत ही नहीं एशिया में भी पहले रैंक पर हैं। दिल्ली की रहने वाली 14 वर्षीय अनहत अभी क्लास 9 की स्टूडेंट हैं। लेकिन इस समय इंडियन टीम को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में रिप्रेजेंट कर रही हैं। 

Latest Videos

कैसे हुई खेल की शुरूआत
9वीं ग्रेड की स्टूडेंट अनहत दिल्ली की रहने वाली हैं। जब वे सिर्फ 6 वर्ष की थीं तो अपनी बहन के साथ स्वैक्श खेलने लगी थीं। लेकिन उस समय उन्हें बैडमिंटन में करियर बनाना था। लेकिन बहन के साथ खेलते-खेलते अनहत को कब स्वैक्श से लगाव हो गया पता ही नहीं चला। 2 साल बाद यानि 8 वर्ष की उम्र से अनहत ने खेल को सिरीयसली लेना शुरू कर दिया। लगातार 6 वर्षों से वे स्वैक्श की प्रैक्टिस कर रही हैं और पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं। अनहत ने अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 40 मेडल जीते हैं।

क्या कहते हैं अनहत के कोच
अनहत के कोच क्रिस वॉकर कहते हैं कि उसके पास समस्या को सुलझाने का बहुत अच्छा कौशल है। वह बहुत स्मार्ट है। कोर्ट की अच्छी समझ है और रैकेट पर अच्छी पकड़ है। 14 साल की उम्र में आप बस उस प्रतिभा को विकसित करने में मदद करना चाहते हैं। मैंने उसके साथ कम ही काम किया है लेकिन वह मजेदार रहा है। अनहत का भविष्ट काफी उज्जवल है। वह छोटी उम्र में काफी परिपक्व हो गई है और गेम को स्टेप बाई स्टेप समझती हैं। यही कारण है कि उसकी जीत अंतर काफी ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: 5 बार एक्सिडेंट, 2 सर्जरी, पैर और कलाई में मेटल रॉड, प्रज्ञा मोहन के हौंसले फिर भी बुलंद
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts