कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: ट्विंकल आंखों वाली मनिका की नजर गोल्ड पर, खेल के लिए रिजेक्ट कर चुकी हैं मॉडलिंग ऑफर...

Published : Jul 30, 2022, 12:10 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 01:07 PM IST
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: ट्विंकल आंखों वाली मनिका की नजर गोल्ड पर, खेल के लिए रिजेक्ट कर चुकी हैं मॉडलिंग ऑफर...

सार

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की है। टेबल टेनिस प्लेयर मनिका ने सधी शुरूआत के साथ मेडल की उम्मीदें जगा दी हैं।

Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के ओपनिंग डे में भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने जीत के साथ शुरूआत की है। मनिका बत्रा ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड मेडल सहित कुल 4 पदक जीते थे और अपने शानदार के चर्चा में आ गई थीं। दिल्ली की रहने वाली मनिका बत्रा की उम्र भले की 27 साल हो गई है लेकिन खेल में उन्हें इसी अनुभव का फायदा मिल सकता है। पहली जीत के साथ ही मनिका ने यह बता भी दिया है कि उनकी नजर गोल्ड पर है।

मॉडलिंग को कहा 'नो'
दिल्ली में पैदा हुई मनिका बत्रा की हाइट 6 फीट 2 इंच है। बेहद फिट इस स्टार टेबल टेनिस प्लेयर ने जब मेडल्स जीते तो एक एजेंसी ने मॉडलिंग का भी ऑफर दिया। लेकिन खेल पर ज्यादा फोकस करने के ध्येय से मनिका ने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया। मनिका ने टेबल टेनिस खेलने के लिए और गेम पर ज्यादा फोकस करने के लिए दिल्ली के प्रतिष्ठित जीसस एंड मैरी कॉलेज की पढ़ाई भी छोड़ चुकी हैं। मनिका पूरी तरह से टेबल टेनिस पर फोकस हैं और पहली जीत से उन्होंने मेडल की उम्मीद जगा दी है।

2011 में करियर की शानदार शुरूआत
मनिका बत्रा ने 2011 में चिली ओपन टूर्नामेंट से करियर की शुरूआत की थी। मनिक ने अंडर-21 वर्ग में सिल्वर जीतकर पहली बड़ी जीत के साथ करियर शुरू किया। हालांकि 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और वे क्वार्टर फाइनस में हार गईं। लेकिन 2016 में साउथ एशियन खेलों में गोल्ड जीतकर शानदार वापसी की। फिर 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में यादगार प्रदर्शन किया और 4 मेडल जीते। इसमें 2 गोल्ड मेडल शामिल थे।

प्रतिद्वंदी को मात देने की क्षमता
मनिका बत्रा इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक टेबल टेनिस के मुकाबले में तीसरे राउंड तक पहुंची हैं। टोक्यो ओलंपिक के दौरान उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। मनिका की प्रतिभा की बात करें टेबल टेनिस में सबसे बड़ी चुनौती चीन, जापान, कोरिया और ताइवान की खिलाड़ियों को कैसे तोड़ना है, यह कला वे जानती हैं। टेबल टेनिस में 41रैंक वाली मनिका बत्रा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सटीक शुरूआत की है।

यह भी पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स में 14 साल की अनहत ने रचा इतिहास, जीत से की शुरूआत, अब तक 40 नेशनल मेडल पर कर चुकी हैं कब्जा

 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा