कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। भारतीय महिलाओं ने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान की बैटिंग को तहस-नहस करने का काम किया।
Indian Women Cricket. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेटर्स की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़ गए। इंडियन क्रिकेट टीम की युवा क्रिकेटर्स ने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान की पूरी टीम को मात्र 99 रनों पर ही ढेक कर दिया। उसके बाद का काम भारतीय महिला बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पूरा कर दिया। भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था।
हरमनप्रीत सिंह का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल मैच में बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ दिया। एमएस धोनी ने कुल 41 मैचों में भारत के लिए जीत दर्ज की थी। भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज मंधाना ने हाफ सेंचुरी जड़ी है, जो कि जीत का आधार बना। मंधाना ने 100 रनों का पीछा करते हुए अकेले ही 63 रन बना डाले।
क्या रहा पूरा स्कोर
भारत की स्टार बल्लेबाज मंधाना की नाबाद 63 रन की पारी के दम पर भारत ने 11.4 ओवर में 2 विकेट पर 02 रन बनाकर मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की है। भारतीय महिला टीम ने पहला विकेट शेफाली वर्मा के तौर पर खोया और उन्होंने 16 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे।
बारबाडोस में भी हराया था
महिला क्रिकेट में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 18 ओवर में वह 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने आठ विकेट हाथ में रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। उसने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली जीत हासिल की। वहीं, पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। उसे बारबाडोस ने भी हराया था। भारत पाकिस्तान का यह मुकाबला कई देशों में भी लाइव देखा गया।
यह भी पढ़ें