फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में पेनल्टी लेने से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने आयरलैंड के डिफेंडर को थप्पड़ मारा। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क : पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गुरुवार को हर जगह सुर्खियां बटोरीं। एक तरफ वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम अब तक 111 गोल हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर उनकी एक हरकत सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल, रोनाल्डो ने आयरलैंड के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप मैच (Fifa World Cup Qualifiers) में आयरलैंड के डिफेंडर को थप्पड़ मार दिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुर्तगाल और आयरलैंड के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप मैच के दौरान जब रोनाल्डो पेनल्टी स्पॉट का इंतजार कर रहे थे, तो आयरलैंड के खिलाड़ी ओ'शिया ने गेंद को अपने पैर से दूर कर दिया। उनकी इस हरकत के कारण रोनाल्डो ने डिफेंडर को थप्पड़ मार दिया। ओ'शिया तुरंत अपना चेहरा पकड़े हुए जमीन पर बैठ गया। हालांकि, रोनाल्डो को कोई सजा नहीं मिली, क्योंकि रेफरी ने घटना को नहीं पकड़ा। रोनाल्डो की इस किक को युवा गोलकीपर गेविन बाजनू ने बचा लिया।
इस मैच की बात की जाए, तो आयरलैंड ने 45वें मिनट में जॉन एगन के गोल से मैच में बढ़त बना ली। इसके बाद रोनाल्डो ने एस्टाडियो अल्गार्वे में फीफा विश्व कप क्वालीफायर के 89वें और 90+6वें मिनट में दो बार गोल किए, जिससे पुर्तगाल ने ये मैच 2-1 से जीत लिया। वहीं, रोनाल्डो ने ईरान के अली डेई के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंटनेशनल फुटबॉल में अपने नाम 111 गोल कर लिए है। ईरान के अली देई के नाम 109 गोल का रिकॉर्ड था। बता दें कि अन्य कोई फुटबॉल खिलाड़ी 100 गोल के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है। लियोनेल मेसी भी इस लिस्ट में रोनाल्डो से 35 गोल पीछे हैं। मेसी के नाम 151 मैच में 76 गोल है।
ये भी पढ़ें- 6 साल के बच्चे ने 30 Sec में लगाए इतने पुशअप्स कि हैरान रह गए लोग, बना India Book Of Records में दर्ज हुआ नाम
Tokyo Paralympics 2020: अवनि लखेरा के खाते में आया एक और मेडल, 50मीटर राइफल 3P SH1 में जीता ब्रॉन्ज
जब हसीन के इश्क में पागल थे Md Shami, इस तरह चीयर लीडर को बनाया था पत्नी, देखें फोटो