दहिया बोले, एशियाई चैम्पियनशिप से ओलंपिक तैयारियों के बारे में चलेगा पता

Published : Feb 17, 2020, 04:57 PM IST
दहिया बोले, एशियाई चैम्पियनशिप से ओलंपिक तैयारियों के बारे में चलेगा पता

सार

एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन 18 से 23 फरवरी तक यहां होगा जिसमें ईरान, कोरिया, जापान और मंगोलिया जैसे देशों के शीर्ष पहलवान भाग लेंगे। दाहिया ने कहा कि शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

नई दिल्ली. ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने कहा कि इस सप्ताह शुरू हो रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप से वह ओलंपिक की तैयारियों का आकलन करेंगे।

एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन दिल्ली में हो रहा है

एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन 18 से 23 फरवरी तक यहां होगा जिसमें ईरान, कोरिया, जापान और मंगोलिया जैसे देशों के शीर्ष पहलवान भाग लेंगे। दाहिया ने कहा कि शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। दहिया ने कहा, ‘‘ एशियाई चैम्पियनशिप की अच्छी बात यह है कि इसका आयोजन दिल्ली में हो रहा है। पिछले साल मैं इस प्रतियोगिता में पदक जीतने में नाकाम रहा था। ऐसे में इस बार मेरा लक्ष्य यहां स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक की तैयारियों को मजबूत करना होगा।’’

57 kg फ्रीस्टाइल में चुनौती पेश करेंगे दहिया

उन्होंने कहा, ‘‘ इस टूर्नामेंट से मुझे अपनी तैयारियों के बारे में अंदाजा मिलेगा। जाहिर है ओलंपिक में मैं पदक जीतना चाहता हूं और मेरा लक्ष्य स्वर्ण जीतने का होगा।’’ रोम रैंकिंग सीरीज में 61 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीतने वाला 23 साल का यह खिलाड़ी एशियाई चैम्पियनशिप में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में चुनौती पेश करेगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

WWE में 2025 की 4 बड़ी कंट्रोवर्सी, इन्हें देख फैंस को लगा था जोर का झटका!
FIFA वर्ल्ड कप 2026 की प्राइज मनी देख रह जाएंगे दंग