Novak Djokovic ने जिद नहीं छोड़ी तो फिर उठाना पड़ सकता है नुकसान, फ्रेंच ओपन में भाग लेने पर संशय की स्थिति

ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के बाद अब नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के फ्रेंच ओपन (French Open) में भी खेलने पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 4:22 AM IST / Updated: Jan 18 2022, 10:12 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के लिए परेशानियां खत्म होने का नाम  नहीं ले रही हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के बाद अब उनके फ्रेंच ओपन (French Open) में भी खेलने पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि फ्रांस के खेल मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण कानून से कोई छूट नहीं मिलेगी और सभी एथलीटों को देश में प्रवेश करने से पहले वैक्सीन लगाना अनिवार्य होगा। 

फ्रांस के खेल मंत्री ने ये कहा..

Latest Videos

फ्रांस के खेल मंत्री रोक्सेन मारासिनेनु ने एक बयान जारी कर कहा है, "अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (International Tennis Federation) के प्रमुख आयोजनों में प्रोटोकॉल के तहत बिना टीकाकरण वाले खिलाड़ी फ्रांस में प्रवेश करने और मई में शुरू होने वाले रोलांड गैरोस में भाग लेने के हकदार होंगे।" 

फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग से एक बयान जारी कर कहा, "नियम सरल है। जो खिलाड़ी वैक्सीन ले चुके होंगे, उन्हें देश में प्रवेश करने दिया जाएगा। इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। खिलाड़ी का कद चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो उसे नियमों का पालन करना ही होगा।"

अपने ही बयान से पलटा फ्रांस 

इस मामले में फ्रांस की अवसरवादिता स्पष्ट नजर आ रही है। इससे पूर्व खेल मंत्री मारासिनेनु ने एक रेडियो चैनल से बात करते हुए कह था, "अगर जोकोविच वैक्सीन नहीं लेते है तो भी वह अन्य खिलाड़ियों के साथ फ्रेंच ओपन में भाग ले सकेंगे।" इस टूर्नामेंट की शुरुआत मई से होगी। खेल मंत्री का यह बयान उस समय आया था जब मेलबर्न की कोर्ट ने पहली बार जोकोविच के पक्ष में फैसला सुनाया था। अब जब जोकोविच केस हार चुके हैं तो फ्रांस अपने बयान से पलट गया। 

तीन साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं कर सकेंगे जोकोविच 

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले ही वीजा रद्द होने के कारण जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट कर दिया गया। जोकोविच जिद पर अड़े थे कि बिना वैक्सीन के ही वे ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेंगे। इसके लिए उन्होंने तमाम तरह से झूठ भी बोले और मेडिकल छूट हवाला तक दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने दो बार उनका वीजा रद्द कर दिया।

इसके बाद मामला कोर्ट में चला गया जहां जोकोविच को पहले तो राहत मिली लेकिन बाद में वे केस हार गए। केस हारने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट कर दिया। वे ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी भाग नहीं ले सके और जो फजीहत हुई वो अलग। जोकोविच को अगले तीन साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में आने पर रोक भी लगा दी गई। 

यह भी पढ़ें: 

Novak Djokovic: एक खिलाड़ी की जिद ने बनाया उसे मजाक का पात्र, अब बेआबरू होकर लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया से

ऑस्ट्रेलियाई फेडरल कोर्ट ने रद्द किया Novak Djokovic का वीजा, 3 साल का बैन भी लगा

ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिए गए Novak Djokovic, पहले जीत चुके हैं केस

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों