इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) के एक रोमांचक मुकाबले में बुधवार को लीस्टर सिटी (Leicester City) ने लिवरपूल (Liverpool) को 1-0 से हरा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) के अहम मुकाबले में लीस्टर सिटी (Leicester City) ने लिवरपूल (Liverpool) को संघर्षपूर्ण मुकाबले में बुधवार को 1-0 से हरा दिया। लीस्टर सिटी के लिए मैच का एकमात्र गोल एडेमोला लुकमैन ने किया। टीम के गोलकीपर केस्पर स्माइकल ने मुकाबले में पेनल्टी समेत कई शानदार बचाव किए जिससे विजेता टीम मैच में पकड़ बनाए रख सकी।
लीस्टर की जीत में स्माइकल का बड़ा योगदान
वहीं इस हार के साथ लिवरपूल की टीम अंक तालिका में पहले पायदान से नीचे गिरकर दूसरे स्थान पर आ गई है। मैच के पहले हाफ में लिवरपूल ने अच्छी शुरुआत की थी। टीम ने लीस्टर के गोल पोस्ट पर एक के बाद एक गोल करने की कोशिश की, लेकिन वह मैच में एक भी गोल नहीं हो पाई जिसके चलते उसे नुकसान उठाना पड़ा। लीस्टर की जीत में बड़ा योगदान गोलकीपर स्माइकल का रहा जिन्होंने नियमित मौकों पर गोल को होने से बचाए।
गोल करने में नाकाम रहे सालेह और हेंडरसन
लिवरपूल के कप्तान हेंडरसन और मोहम्मद सालेह (Mohamed Salah) को गोल करने का मौका मिला लेकिन वो इसमें असफल रहे। लीस्टर ने भी इसके बाद लिवरपूल के गोल पोस्ट पर लगातार गोल करने की कोशिश की। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रही थीं। मैच के दूसरे हाफ के नौवें मिनट में लिवरपूल के साडियो माने को गोल करने का शानदार मौका मिला लेकिन उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट के ऊपर भेज दिया।
इसके कुछ देर बाद ही लीस्टर के लुकमैन ने शानदार गोल कर अपनी टीम को मैच में बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रही लेकिन किसी के साथ सफलता नहीं लगी। इस हार के बाद लिवरपूल के 19 मैचों में 41 अंक हो गए हैं। टीम पहले स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 6 अंक से पीछे हो गई है और दूसरे स्थान पर चली गई है। वहीं, लीस्टर 18 मैचों में 25 अंक के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें:
India vs South Africa: सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी की 9,896 गेंदों में डबल सेंचुरी