English Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने ब्रेंटफोर्ड को 1-0 से हराया, फिल फोडेन ने दागा मैच का एकमात्र गोल

इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में गुरुवार को मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने ब्रेंटफोर्ड (Brentford) को 1-0 से हरा दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 10:37 AM IST / Updated: Dec 30 2021, 04:10 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) के एक रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने ब्रेंटफोर्ड (Brentford) को 1-0 से शिकस्त देकर अपनी स्थिति मजबूत की। ब्रेंटफोर्ड पर जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी प्रीमियर लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वह चेल्सी से आठ अंक आगे चल रही है। मैनचेस्टर सिटी के फुटबॉल प्लेयर फिल फोडेन मैच के 16वें मिनट में ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ एक गोल करने में कामयाब रहे, जिससे टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया।

दूसरे मुकाबले में चेल्सी ने ब्राइटन को हराया 

दूसरा मुकाबला चेल्सी और ब्राइटन के बीच खेला गया। यह अहम मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मैच में रोमेलु लुकाकु ने 28वें मिनट में एक गोल किया। वहीं, ब्राइटन के खिलाड़ी डैनी वेलबैक ने शानदार तरीके से 90वें मिनट में गोल कर मैच को ड्रॉ करा दिया। टीम ने पिछले पांच मुकाबलों में एक में जीत हासिल की है और तीन मैच हारे हैं। इस ड्रा के साथ टीम टेबल प्वाइंट में 14वें नंबर पर है। चेल्सी एफसी टेबल प्वाइंट में एक अंक की बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, लिवरपूल दूसरे स्थान पर थी जो एक अंक नीचे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

कमजोर टीम बर्नले के खिलाफ मैनटेस्टर का अगला मुकाबला

मैनचेस्टर सिटी का अगला मुकाबला और बर्नले के खिलाफ होगा। बर्नले ने पिछले 15 मैचों में से केवल एक मैच जीता है। वह इस समय टेबल प्वाइंट में 18वें नंबर पर जगह बनाए हुए है। मैनटेस्टर सिटी की टीम सीजन में शानदार फॉर्म में है और हर मुकाबले में एक मजबूत रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है। अंक तालिका में शीर्ष पर होना भी इस बात का सबूत है कि मैनचेस्टर सिटी इस बार कितनी मजबूती के साथ विरोधियों का सामना कर रही है। 

यह भी पढ़ें: 

Ashes Series: चौथे एशेज टेस्ट के दौरान टीम के साथ नहीं रहेंगे कोच क्रिस सिल्वरवुड, ये बड़ी वजह आ रही सामने

Round UP 2021: विराट के लिए खराब रहा ये साल, बल्ले से नहीं निकला एक भी शतक,जानें- हर फॉर्मेट में बनाए कितने रन

Surinder Amarnath Birthday: अपने ही पिता के खिलाफ 15 साल में क्रिकेट खेलने उतरा ये खिलाड़ी और ठोक दिए 86 रन

Share this article
click me!