FIFA World Cup: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के सामने क्रोएशियाई डिफेंस की दीवार, क्या मेसी का सपना होगा पूरा?

फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup) में क्रोएशिया (Croatia) की टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर करने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेस मेसी (Lionel Messi) 6वां सेमीफाइनल खेलेंगे। दोनों टीमें बेहद मजबूत हैं लेकिन क्रोएशिया का डिफेंस अर्जेंटीना से बेहतर है।
 

FIFA World Cup Semifinal. फीफा वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के सामने क्रोएशिया की टीम है। क्रोएशिया ने ब्राजील जैसी मजबूत टीम को शिकस्त देकर सेमीफाइनल तक पहुंची है, वहीं अर्जेंटीना की टीम ने नीदरलैंड को हाराया है। क्रोएशिया की टीम दूसरी बार फीफा वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं अर्जेंटीना की टीम 6वीं बार सेमीफाइनल खेलेगी। दोनों के बीच संघर्ष कांटे का होने वाला है और क्रोएशिया की डिफेंस लाइन को पार करना लियोनेस मेसी के लिए बड़ी चुनौती है। दोनों टीमें हर हाल में सेमीफाइनल जीतने के मैदान में उतरेंगी।

क्रोएशिया की मजबूत रक्षा पंक्ति
क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्डकप 2022 में जितने भी मैच जीते हैं, उसमें उनकी डिफेंस लाइन ने शानदार काम किया है। ब्राजील के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यही हुआ और अब अर्जेंटीना की टीम के सामने भी उनके खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। क्रोएशिया ने राउंड ऑफ 16 में जापाना को शिकस्त दी जबकि ग्रुप स्टेज में कनाडा को मात दी थी। वहीं ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है।

Latest Videos

लियोनेल मेसी से कमाल की उम्मीद
अर्जेंटीना की बात करें तो लियोनेल मेसी अब तक फीफा वर्ल्डकप में 10 गोल किए हैं और उनसे उम्मीद है सेमीफाइनल में भी वे कमाल करेंगे। क्योंकि लियोनेल मेसी का सपना भी वर्ल्डकप जीतना है। अब यह देखना है कि क्रोएशिया की डिफेंस लाइन को मेसी कैसे भेद पाते हैं। जहां तक दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमें 5 बार आपस में भिड़ चुकी हैं और दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं। 1 मैच बराबरी पर छूटा है। मतलब कोई भी किसी से कम कम नहीं है।

यह है अर्जेंटीना की टीम
गोलकीपर-
एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो, फ्रेंको अरमानी
डिफेंस- नहुएल मोलिना, गोंजाला मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेजेला, निकोलस, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, जुआन फोयथ, निकोलस टैगेलियाफिको
मिडफील्डर- रोड्रिगो पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, अलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडिज, अक्सेक्विएल, पलासियोस
फारवर्ड- एंजेल डि मारियो, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजोलेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला, लियोनेल मेसी (कप्तान)

यह है क्रोएशिया की टीम 
गोलकीपर-
डोमिनिक लिवाकोविक, इविको इवुसिक, इवो ग्रबिक
डिफेंड- डोमागोज विडा, डेजान लवरेन, बोर्ना बारिसिक, जिसिप जुरानोविक, जोसको, बोर्ना सोसो, जोसिप स्टैनिसिक, मार्टिन अर्लिक, जोसिप सुतालो
मिडफील्डर- ल्यूका मोड्रिक, माटेओ कोवासिक, मार्सेलो ब्रोजोविक, मारियो पासालिक, निकोला व्लासिक, लोवरो मेजर, क्रिस्टिजन जाकिक, लुका सुसिक
फारवर्ड- इवान पेरिसिक, लेडी क्रेमरिक, ब्रूनो, मिस्लाव, एंटे बुडिमिर, मार्को लिवाजा

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल से पहले अर्जेंटीना को लगेगा बड़ा झटका, मेसी पर चल रही बैन लगाने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News