FIFA World Cup 2022: इस कारण क्रोशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे अर्जेंटीना के कप्तान मेसी

Published : Dec 13, 2022, 07:30 AM ISTUpdated : Dec 13, 2022, 07:55 AM IST
FIFA World Cup 2022: इस कारण क्रोशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे अर्जेंटीना के कप्तान मेसी

सार

क्रोशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और इस वजह से वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले को खेलने से चूक सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 ( FIFA World Cup 2022) का आज सेमीफाइनल मुकाबला होना है। यह मैच आज रात 12:30 बजे से खेला जाएगा। जिसमें क्रोशिया और अर्जेंटीना (Argentina vs Croatia) की टीमें आमने-सामने होगी। लेकिन मैच से पहले ही अर्जेंटीना के सामने संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, इसलिए वह सबसे महत्वपूर्ण मैच को मिस कर सकते हैं। दरअसल, अर्जेंटीना के कप्तान ने मैच रेफरी एंटोनियो मातेओ लेहोज की आलोचना की थी। जिसके बाद उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी। फीफा का फैसला आज जारी होने की संभावना है। ऐसे में अगर उनके खिलाफ फैसला आता है, तो वह एक मैच के लिए प्रतिबंधित किए जा सकते हैं।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अनुशासन एक प्रमुख मुद्दा था, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने अपना आपा खो दिया था। रेफरी एंटोनियो मातेओ लेहोज ने कुल 16 बार येलो कार्ड खिलाड़ियों दिखाया। जिसमें से एक कार्ड मेसी के लिए भी था। इतना ही नहीं मैदान पर हाथापाई की नौबत भी आ गई थी। इसके बाद मेसी ने रेफरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी चलते रेफरी के खिलाफ एक्शन लिया गया है और उन्हें वर्ल्ड कप के बचे चार मैचों से हटा दिया गया।

क्यों मेसी पर हो सकती है कार्रवाई
फीफा ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन और संबंधित खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है और इसलिए कहा जा रहा है कि अगर इसमें लियोनेल मेसी दोषी पाए गए तो वह क्रोशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि अर्जेंटीना के खिलाफ फीफा के अनुच्छेद 12 और 16 के उल्लंघन का आरोप लगा है, जो खिलाड़ियों और अधिकारियों के व्यवहार और मैचों में व्यवस्था सुरक्षा से संबंधित है।

क्रोशिया बनाम अर्जेंटीना रिकॉर्ड
अर्जेंटीना और क्रोएशिया ने अब तक पांच बार एक-दूसरे का आमना-सामना किया है। दोनों टीमों ने दो जीत और एक गेम गोलरहित ड्रॉ में समाप्त किया है। यहां तक ​​कि उनका विश्व कप इतिहास भी समान रूप से तैयार है। अर्जेंटीना ने 1998 में अपनी पहली विश्व कप में क्रोएशिया को 1-0 से हराया, जबकि क्रोएशिया ने 2018 में अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था।

कब होगा क्रोशिया बनाम अर्जेंटीना मैच
अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया मैच 14 दिसंबर को सुबह 00:30 बजे (भारतीय समयानुसार) लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम, लुसैल में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup: मोरक्को के स्टार प्लेयर की वाइफ पर तस्लीमा नसरीन का ट्विट, हिजाब-बुर्का और हंगामे का कनेक्शन

FIFA World Cup: कौन है केरला ब्लास्टर्स क्लब से जुड़ा मोरक्को का गोलकीपर, जिसने रोनाल्डो को रूलाए खून के आंसू

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ