FIFA World Cup: पिछले विश्व कप में एमबाप्पे के करिश्मे ने तोड़ा था अर्जेंटीना का गुरूर, अबकी फाइनल में भिड़ंत

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का फाइनल मुकाबला सिर्फ अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (Argentina vs France) के बीच ही नहीं हैं बल्कि यह मुकाबला लियोनेल मेसी बनाम कलियन एमबाप्पे (Messi vs Mbappe) के बीच होने वाला है। दोनों ही खिलाड़ी पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ चुके हैं और एमबाप्पे ने तो अर्जेंटीना को बड़ा झटका दिया था। 
 

Manoj Kumar | / Updated: Dec 18 2022, 04:01 PM IST

Argentina V/S France Final. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल का वक्त नजदीक आ गया है और कुछ ही देर बाद दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच यह मैच शानदार होने वाला है क्योंकि पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर जमी हुई है। भारत में तो फुटबाल का क्रेज इतना ज्यादा है कि लोग अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूजा-पाठ, दुआएं कर रहे हैं। एक तरफ कोलकाता में यज्ञ किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ केरल में भी फुटबाल फैंस कमाल के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अर्जेंटीना की टीम को जहां अपने कप्तान लियोनेल मेसी पर पूरा भरोसा है, वहीं फ्रांस की टीम कलियन एमबाप्पे को लेकर आश्वस्त है कि वे फाइनल में जरूर कमाल करेंगे। आइए जानते हैं कैसे 2018 में एमबाप्पे ने किया था कमाल...

2018 में क्या हुआ था
चार साल पहले यानि 2018 में भी अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच जंग हुई थी। यह अलग बात है कि तब फाइनल नहीं बल्कि प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने थीं। उस मैच में कलियन एमबाप्पे और लियोनेल मेसी के बीच जबरदस्त जंग देखी गई थी लेकिन बाजी एमबाप्पे ने मारी थी। 2018 के मैच में एमबाप्पे ने दे दना दन गोल करके मेसी की टीम को गहरा जख्म दे दिया था और वह मुकाबला 4-3 से जीता था। इसके बाद तो क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल जीतकर फ्रांस की टीम विश्व चैंपियन बनी थी। अर्जेंटीना के पास मौका है कि वे लगे हाथ पिछली हार का भी हिसाब बराबर कर लें।

Latest Videos

मेसी पर भारी पड़े थे एमबाप्पे
2018 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस की टीम ने मैच शुरू होते ही अर्जेंटीना पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। कलियन एमबाप्पे के जरबदस्त पास पर ग्रीजमैन ने पहला गोल दागा और अर्जेंटीना पर बढ़त बना ली थी। इसके बाद अर्जेंटीना ने पलटवार किया और 41वें व 48वें मिनट में दो गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। 57वें मिनट में फ्रांस ने फिर गोल किया और मामला बराबरी पर पहुंचा दिया। तब एमबाप्पे की उम्र महज 19 साल थी और इस खिलाड़ी ने 64वें और 68वें मिनट में दो दनादन गोल दागकर अर्जेंटीना को कभी न भूलने वाला जख्म दे दिया। वह मैच हारकर अर्जेंटीना को विश्व कप से बाहर होना पड़ा था।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: फाइनल में उतरते ही लियोनेल मेसी बना देंगे यह 5 बड़े रिकॉर्ड्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर