फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे प्लेयर एमबापे, पहली बार एक क्रिकेटर ने किया था ये कारनामा

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल (FIFA World Cup Final) मुकाबले में गोल करना ही बड़ी बात है और यदि कोई खिलाड़ी फाइनल में हैट्रिक लगा दे तो चर्चा जरूर होगी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस के कलियन एमबापे ने हैट्रिक लगाने का करिश्मा किया है।
 

Manoj Kumar | Published : Dec 20, 2022 7:55 AM IST / Updated: Dec 20 2022, 01:26 PM IST

Kalian Mbappe Hattrick. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस के कलियन एमबापे ने हैट्रिक लगाई और फीफा के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ कि किसी खिलाड़ी ने फाइनल में हैट्रिक लगाई है। लेकिन आप यह बात जानकर शॉक्ड रह जाएंगे फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली हैट्रिक लगाने का कारनामा एक क्रिकेटर ने किया था। आइए जानते हैं कि कौन था वह क्रिकेटर जिसने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हैट्रिक लगाई थी।

एमबापे ने दागे तीन गोल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रोमांचक मैच खेला गया। मैच रूआत में अर्जेंटीना को पेनाल्टी का मौका मिला तो मेसी ने उसे गोल में तब्दील कर दिया। कुछ देर बाद ही मेसी के पास पर अर्जेंटीना के एक और खिलाड़ी ने गोल दाग दिया और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन जब दूसरे हाफ का गेम शुरू हुआ तो दुनिया ने एमबापे का जलवा देखा। फ्रांस के स्टार ने पहला गोल पेनाल्टी से किया और ठीक 97 सेकेंड के बाद एक और लाजवाब गोल दागकर टीम को 2-2 की बराबरी करा दी। फिर एक्स्ट्रा टाइम में मेसी ने 1 और गोल दाग दिया। अब एमबाप कहां पीछे रहने वाले थे और कुछ बाद उन्होंने तीसरा गोल करके हैट्रिक लगा दी।

किसके नाम है पहली हैट्रिक
फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली हैट्रिक लगाने का खिलाड़ी का नाम ज्यॉफ हर्स्ट है।  ज्यॉफ हर्स्ट ने 1966 के फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ज्यॉफ हर्स्ट फुटबालर से पहले क्रिकेटर रहे थे और उन्होंने इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था। वे 1962 में एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेल चुके थे। वे बेहतरीन फील्डर होने के साथ ही विकेट कीपिंग करने में भी माहिर थे। हालांकि बाद में उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली और फुटबाल खेलने लगे। 1966 में इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में शामिल ज्यॉफ हर्स्ट ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।

इंग्लैंड बनी थी चैंपियन
फ्रांस के कलियन एमबापे ने हैट्रिक जरूर लगाई लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं ज्यॉफ हर्स्ट की हैट्रिक ने इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। एमबापे की हैट्रिक के बाद हर्स्ट ने उन्हें बधाई भी है। हर्स्ट ने ट्विट किया कि एमबापे को बधाइयां, जो भी हुआ। मुझे बहुत भागना पड़ा था।

यह भी पढ़ें

19 साल के मेसी ने किया था अप्रत्याशित गोल, 23 की उम्र में लियोनेल की तुलना में कहां ठहरते हैं फ्रांस के एमबापे
 

Share this article
click me!