FIFA World Cup2022: ऐसा करके जापानी फैंस ने जीता दुनिया का दिल, आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया वीडियो

जापान (Japan) दुनिया का सबसे ज्यादा खुश रहने वाला देश ऐसे ही नहीं कहा जाता। वहां के लोग जहां भी जाते हैं तो दूसरे लोगों का दिल जरूर जीतते हैं। ऐसा की कुछ कतर में चल रहे फीफा वर्ल्डकप (FIFA World Cup 2022) के दौरान भी देखा गया।
 

Japanese Fan FIFA World Cup. फीफा वर्ल्डकप 2022 के उद्घाटन मैच के बाद जापान के कुछ फैंस ने ऐसा किया जिसने पूरी दुनिया के लोगों का दिल जीत लिया। जापनी फैन ने दोहा के अल बायत स्टेडियम में कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कतर और इक्वाडोर के मैच के बाद कुछ जापानी दर्शक न सिर्फ स्टेडियम में फैली गंदगी को साफ कर रहे हैं बल्कि कूड़ा-कचरा उठाकर स्टेडियम के बाहर भी फेक रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर जापानी फैंस के यह बेहतरीन कार्य वाला वीडियो वायरल हो गया है। एक यूजर ने लिखा कि वाह शानदार, दर्जनभर जापानी फैंस मैच खत्म होने के बाद भी रूके और स्टेडियम में सफाई की। जब सारे लोग मैच खत्म होने के बाद बाहर निकलने की जल्दी में थे तो दर्जन भर जापानी फैंस अपने साथ लाए कैरी बैग में स्टेडियम का कचरा इकट्ठा कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

Latest Videos

किसने शेयर किया वीडियो
यह वीडियो मूलरूप से कतर के वीडियो क्रिएटर ओमर अल फारूख ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि यह वीडियो दिखाता है कि यह पूर्वी एशियाई देश कितना अनुशासित है। यहां के लोग कितने मानवीय हैं और कितनी बेहतरी संस्कृति को फॉलो करते हैं। फारूख ने यह भी लिखा कि यह तब किया गया जबकि उनके देश का मैच भी नहीं था। फारूख ने जब उन जापानियों से पूछा कि आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि हम जापानी लोग अपने पीछे गंदगी छोड़कर नहीं जाते हैं। हम सभी स्थानों का सम्मान करते हैं। एक फैन जो कि कतर टीम की जर्सी पहने हुए था, उसने कहा कि हम यह सब कैमरे पर आने के लिए नहीं कर रहे हैं।

आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया पोस्ट
यह पोस्ट भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने लिखा कि वे कह रहे हैं कि वे यह सब कैमरे पर आने के लिए नहीं कर रहे हैं लेकिन खुशी है कि कैमरे ने उन्हें कैप्चर किया। वे जिस तरह का मूल्य दर्शा रहे हैं, वह दुनियाभर के ऑडियंस के लिए बेहद कीमती है। ऐसा नहीं है कि एक या दो जापानी है ऐसा कर रहे थे बल्कि दर्जनों जापानी दर्शकों ने सफाई में हिस्सा लिया। 

यह भी पढ़ें

मेसी-रोनाल्डो की वायरल इमेज इंस्टाग्राम पर दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो, देखें इंस्टा की मोस्ट लाइक टॉप-8 PHOTOS
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी