FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की 26 सदस्यीय टीम का ऐलान, See list

फीफा विश्व कप फुटबॉल में अर्जेंटीना को ग्रुप-सी में रखा गया है। अर्जेंटीना को सऊदी अरब, मैक्सिको और पोलैंड के साथ इस ग्रुप में रखा गया है। 22 नवम्बर को अर्जेंटीना का सऊदी अरब के खिलाफ पहला मैच है।

FIFA World Cup 2022 के लिए अर्जेंटीना की टीम कतर जाने को तैयार है। शुक्रवार को अर्जेंटीना की 26 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलने जा रहे दिग्गज लियोनेल मेसी, टीम के कप्तान होंगे। इस बार विश्व कप फुटबॉल में 32 टीमें खेलेंगी। सबसे अधिक यूरोप की 13 टीमें इस बार क्वालिफाई की हैं। दुनिया के देशों की 200 टीमों ने इस बार वर्ल्ड कप क्वालिफाई करने के लिए दावेदारी की थी।

ग्रुप-सी में रखा गया है अर्जेंटीना को...

Latest Videos

फीफा विश्व कप फुटबॉल में अर्जेंटीना को ग्रुप-सी में रखा गया है। अर्जेंटीना को सऊदी अरब, मैक्सिको और पोलैंड के साथ इस ग्रुप में रखा गया है। 22 नवम्बर को अर्जेंटीना का सऊदी अरब के खिलाफ पहला मैच है। जबकि 26 नवंबर को मैक्सिको से यह टीम भिड़ेंगी। 30 नवंबर को पोलैंड के खिलाफ मैच है।

अर्जेंटीना की 26 सदस्यीय टीम में कौन-कौन है शामिल?

अर्जेंटीना की फीफा विश्व कप टीम में 26 दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लियोनेल मेसी को कप्तान बनाया गया है। गोलकीपर के रूप में एमिलियानो मार्टिनेज (एस्टन विला), फ्रेंको अरमानी (रिवर प्लेट) और गेरोनिमो रूली (विलारियल) टीम का हिस्सा हैं। जबकि डिफेंडर के रूप में गोंजालो मोंटिएल (सेविला), नहुएल मोलिना (एटलेटिको मैड्रिड), जर्मन पेज़ेला (रियल बेटिस), क्रिस्टियन रोमेरो (टोटेनहम हॉटस्पर), निकोलस ओटामेंडी (बेनफिका), लिसेंड्रो मार्टिनेज (मैनचेस्टर यूनाइटेड), जुआन फोयथ (विलारियल), निकोलस टैगलियाफिको (ओलंपिक लियोनिस), मार्कोस एक्यूना (सेविला) को शामिल किया गया है।
लिएंड्रो पेरेडेस (जुवेंटस), गुइडो रोड्रिगेज (रियल बेटिस), एंज़ो फर्नांडीज (बेनफिका), रोड्रिगो डी पॉल (एटलेटिको मैड्रिड), एक्सेक्विएल पलासियोस (बायर लीवरकुसेन), एलेजांद्रो गोमेज़ (सेविला), एलेक्सिस मैक एलीस्टर (ब्राइटन एंड होव एल्बियन) को मिडफील्डर के रूप में शामिल किया गया है। जबकि फॉरवर्ड की कमान के लिए पाउलो डायबाला (एएस रोमा), लियोनेल मेस्सी (पेरिस सेंट-जर्मेन), एंजेल डि मारिया (जुवेंटस), निकोलस गोंजालेज (फिओरेंटीना), जोकिन कोरिया (इंटर मिलान), लुटारो मार्टिनेज (इंटर मिलान), जूलियन अल्वारेज़ (मैनचेस्टर सिटी) शामिल किए गए हैं।

2019 से शानदार फार्म में है अर्जेंटीना...

अर्जेंटीना की टीम इस समय शानदार फार्म में है। यह टीम 2019 के बाद से लगातार 35 मैचों में अजेय रही है। सबसे अधिक मैचों में अजेय रहने वाली टीम इटली के रिकॉर्ड को तोड़ने में महज दो मैचों को अर्जेंटीना को जीतना है। लियोनेल मेसी भी अपने शानदार फार्म में चल रहे हैं और यह उनका आखिरी विश्व कप है।

सबसे अधिक 32 टीमें इस बार की हैं क्वालिफाई

कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के लिए इस बार सबसे अधिक 32 टीमें क्वालिफाई की हैं। सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के लिए पांच बार की चैंपियन ब्राजील ने क्वालिफाई किया। 2014 की चैंपियन जर्मनी इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली यूरोपियन टीम है। जर्मनी के अलावा डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, क्रोएशिया, इंग्लैंड, स्पेन, सर्बिया, स्विटरजरलैंड और वेल्स की टीमों ने भी क्वालिफाई किया है। पुर्तगाल ने वर्ल्ड कप प्लेऑफ के जरिए क्वालीफाई किया। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए यूरोप की 13 टीमों ने क्वालीफाई किया है। एशिया की छह टीमों कतर, ईरान, साउथ कोरिया, सऊदी अरब, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालिफाई किया है तो अफ्रीका की पांच टीमों ने इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। नार्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका की चार-चार टीमें इस बार विश्व कप में खेलेंगी।

किस महाद्वीप से कौन सी टीम देखिए पूरी लिस्ट...

एशिया: कतर, ईरान, साउथ कोरिया, सऊदी अरब, जापान और ऑस्ट्रेलिया।

यूरोप: जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, क्रोएशिया, स्पेन, सर्बिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्विटरजरलैंड, पुर्तगाल, पोलैंड और वेल्स।

अफ्रीका: घाना, सेनेगल, ट्यूनीशिया, मोरक्को और कैमरून।

साउथ अमेरिका: ब्राजील, अर्जेंटीना, इक्वाडोर और उरूग्वे।

नॉर्थ अमेरिका: कनाडा, यूएसए, मैक्सिको और कोस्टारिका।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts