FIFA World Cup: मोरक्को के स्टार प्लेयर की वाइफ पर तस्लीमा नसरीन का ट्विट, हिजाब-बुर्का और हंगामे का कनेक्शन

फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup) में मोरक्को (Morocco) की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। हालांकि इस वक्त मोरक्को के एक खिलाड़ी की पत्नी को लेकर किया गया ट्विट काफी वायरल हो चुका है।
 

Taslima Nasreen Viral Tweet. मोरक्को के स्टार प्लेयर अशरफ हकीमी की वाइफ हिबा को लेकर तस्लीमा नसरीन ने ट्विट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। तस्लीमान नसरीन के ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है। दरअसल, तस्लीमा ने ट्विट करके ऐसा सवाल ही पूछा है जिस पर बहस होना लाजिमी है। तस्लीमान ने कपल की सुंदर सी तस्वीर के साथ लिथा कि यह मोरक्को के स्टार खिलाड़ी अशरफ हकीमी और उनकी वाइफ हिबा हैं और हिबा बुर्का नहीं पहना है।

कैसी है वह तस्वीर
तस्लीमा नसरीन ने जो फोटो शेयर की उसमें अशरफ हकीमी और उनकी पत्नी हिबा अबूक रिविलिंग ड्रेस पहने हुए हैं। तस्लीमा ने यह तस्वीर शेयर की और लिखा कि हिबा अबूक मु्स्लिम हैं लेकिन उन्होंने बुर्का या हिजाब नहीं पहना है। तस्लीमा का यह कहना भर था कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया हालांकि कोई यह नहीं समझ पा रहा है कि एक्टिविस्ट ने सवाल किया है या फिर मैसेज दिया है कि हर जगह पर धर्म का चश्मा लगाकर चीजों को नहीं देखना चाहिए। लेकिन सोशल मीडिया तो ठहरा सोशल मीडिया पर मैटर या मैसेज की गहराई समझे बिना लोग उनके ट्विट पर टूट पड़े हैं।

Latest Videos

यूजर्स का कैसा रहा रिएक्शन
तस्लीमा का यह कहना कि मुस्लिम है और हिजाब या बुर्का नहीं पहना। इसके बाद यूजर्स ने तस्लीमा को ट्रोल कर दिया। एक ने लिखा आप तो एक्टिविस्ट हैं फिर भी ऐसी बातें कह रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपका प्वाइंट क्या है। वहीं दूसरे ने लिखा कि जो लोग अपना फैसला खुद लेते हैं उनकी आप खिलाफत करती हैं। एक यूजर ने लिखा कि अशरफ हकीमी और उनकी वाइफ यह सब पहनने की जरूरत नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि पता नहीं क्यों ये लोग दूसरों के खिलाफ ही फतवा क्यों निकालते हैं, अब वे फतवा नहीं लिकालेंगे।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup: कौन है केरला ब्लास्टर्स क्लब से जुड़ा मोरक्को का गोलकीपर, जिसने रोनाल्डो को रूलाए खून के आंसू
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम