FIFA World Cup 2022: आखिरकार 'वन लव' बवाल है क्या? कतर के सामने कैसे झुका फीफा, जर्मनी के कप्तान क्यों अड़े

फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup) में वन लव आर्मबैंड (Onelove Armband) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जर्मनी के कप्तान तो इस पर जुर्माना तक भरने के लिए तैयार हैं। वहीं कई टीमों के खिलाड़ी हर हाल में वन लव बैंड पहनकर खेलना चाहते हैं जिसकी इजाजत फीफा ने नहीं दी है।
 

FIFA World Cup. फीफा वर्ल्डकप 2022 में वनलव आर्मबैंड को लेकर कतर के सामने फीफा झुकता नजर आ रहा है क्योंकि यूरोप के सात देशों ने अपने खिलाड़ियों को नोटिस जारी किया है कि आर्मबैंड पहनकर न खेलें। वहीं फीफा ने भी चेतावनी दी थी कि जो भी प्लेयर वनलव आर्मबैंड पहनकर खेलेंगे, उन्हें येलो कार्ड जारी किया जाएगा। फिलहाल जर्मनी के कप्तान ही इस बात पर अड़े हैं कि वे वनलव आर्मबैंड पहनकर ही खेलेंगे। आइए जानते हैं यह वनलव विवाद है क्या...

क्या है वन लव आर्मबैंड
वन लव आर्मबैंड समानता का प्रतीक है। कतर में समलैंगिकता और सेम सेक्स गैरकानूनी है, इसी को लेकर दुनियाभर की टीमें विरोध कर रही हैं। वनलव बैंड केवल एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी का ही समर्थन नहीं करता बल्कि यह सभी तरह की समानता को सपोर्ट करता है। यही कारण है कि खिलाड़ी यह बैंड पहनकर दुनियाभर में समानता को समर्थन करना चाहते हैं। हालांकि कतर के सख्त कानूनों की वजह से इस बैंड को पहनने पर रोक लगा दी गई है। वन लव एक आर्मबैंड है जो कतर के सख्त कानूनों की खिलाफत करता है। यह मूलरूप से समलैंगिक संबंधों, फ्री सेक्स और अपनी प्राइवेसी को खुलकर जीने की वकालत करने का कैंपेन है। इसे न तो फीफा और न ही कतर सरकार ने मान्यता दी है

Latest Videos

क्या कहते हैं फीफा के नियम
फीफा के नियमों के अनुसार कोई भी वस्तु चाहे वह कपड़ा हो, खेल किट हो या फिर उपकरण ही क्यों न हो, यदि खतरनाक, अभद्र या आक्रामक है, उसे खेल में शामिल नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं यदि वह वस्तु राजनैतिक, धार्मिक या व्यक्तिगत स्लोगन को बढ़ावा देता है तो भी उसे खेल के दौरान शामिल नहीं किया जा सकता है। ऐसा करना खेल के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। फीफा के मैच में सभी कप्तान आर्मबैंड पहनते हैं लेकिन वह आर्मबैंड फीफा ही तय करता है। यदि कोई कैप्टन फीफा नियमों की अवहेलना करता है तो मैच कमिश्नर यह रिपोर्ट फीफा को देता है। इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

सात देशों ने जारी किया नोटिस
फीफा ने वन लव आर्मबैंड पहनने की अनुमति नहीं दी है और चेतावनी भी जारी की है। इसके बाद इंग्लैंड, नीदरलैंड, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, वेल्स और बेल्जियम के फुटबॉल महासंघ ने संयुक्त बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि फीफा का फैसला निराशाजनक है। हमने वनलव आर्मबैंड पहनने की इजाजत मांगी थी लेकिन फीफा ने जवाब नहीं दिया। हालांकि जर्मनी के कप्तान अभी भी आर्मबैंड पहनने पर अड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें

बेहद हॉट हैं इंग्लैंड के फुटबॉलर्स की वाइफ और गर्लफ्रेंड, देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts