केरल में नदी के बीच से बाहर निकाला गया मेसी का कटआउट, देखें यह वीडियो

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) में लियोनेल मेसी ने नया इतिहास बनाया है। उनके लिए पूरी दुनिया में दिवागनी देखी जाती है। भारत में भी केरल के प्रशंसकों ने लियोनेल मेसी का 30 फीट उंचा कटआउट नदी के बीचोबीच लगाया था जिसे अब हटा दिया गया है।
 

Lionel Messi Cutout Kerala. फुटबाल के सबसे दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के दिवाने पूरी दुनिया में हैं। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान यह दिवानगी देखी भी गई। जब अर्जेंटीना ने विश्व कप जीता तो मेसी के फैंस ने अलग-अलग तरीके सेलीब्रेट किया। किसी अरब सागर में समुद्र की गहराई में जाकर उनका कटआउट लगाया तो कहीं नदी के बीचोबीच मेसी का कटआउट लगाया गया। केरल के कोझिकोड जिले की नदी में तो महीने भर पहले ही लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कटआउट लगा दिया गया था, जिसे अब उतार लिया गया है। 

चर्चा में रहा यह कटआउट
केरल के कोझिकोड जिले की पुलावुर नदी में लियोनेल मेसी का बड़ा कटआउट लगाया गया था। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यहां लोग पहुंचकर सेल्फी और फोटो लेने लगे। जब फुटबाल प्रेमियों ने मेसी को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते हुए देखो तो मानों उनकी बरसों की मुराद पूरी हो गई। अर्जेंटीना के मैच जीतने के बाद जमकर खुशियां भी मनाई गईं। मेसी के फैंस ने फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत में ही मेसी का कटआउट शहर भर घुमाया और नदी के बीच में लगा दिया। अब उसे फैंस ने उतार लिया है।

Latest Videos

अरब सागर में भी लगाया कटआउट
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल से पहले ही लियोनेल मेसी के चाहने वालों ने अलग-अलग तरह से सेलीब्रेट करना शुरू किया। इन्हीं में से एक फैन ने मेसी के कटआउट को 100 फीट गहरे समुद्र में ले जाकर लगाया और इसका वीडियो भी शेयर किया गया। कावारत्ती आइलैंड के रहने वाले मोहम्मद स्वादिक नाम के फैन ने यह कटआउट लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ।

अर्जेंटीना बना विश्व चैंपियन
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच मुकाबला हुआ। लियोनेल मेसी ने टीम के लिए 3 गोल किए और मैच जीत लिया। पहले पूरे टाइम तक अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में फिर दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। इसके बाद मैच का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकाला गया और अर्जेंटीना ने 4-2 से मैच जीतकर विश्व चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा किया।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत के बाद लियोनेल मेसी ने लिखा इमोशनल मैसेज
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025