कोरोना के कारण FIH प्रो लीग भी 15 अप्रैल तक टली, लोगों से सावधानी बतरने की अपील कर रहे खिलाड़ी

विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इस वायरस के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज भी कैंसिल कर दी गई है और IPL को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। 

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए शनिवार को एफआईएच प्रो लीग के मैचों को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया। भारतीय टीम भी एफआईएच प्रो लीग में खेलती है जिसे अगले मुकाबले में 26 अप्रैल को बर्लिन में जर्मनी से खेलना है। इस बीच विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इस वायरस के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज भी कैंसिल कर दी गई है और IPL को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। 

एफआईएच ने कहा कि उसने यह निर्णय विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सिफारिशों और सूचना और दुनिया भर में कई देशों की सरकारों और स्थानीय अधिकारियों द्वारा लिये गये फैसलों के आधार पर किया है। विश्व संस्था के बयान के अनुसार, ‘‘अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ और सभी भाग लेने वाले राष्ट्रीय संघों ने खेले जा रहे एफआईएच हाकी प्रो लीग के सभी मैचों को तुरंत प्रभाव से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है। ’’

Latest Videos

विराट ने ट्वीट कर सावधान रहने को कहा 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा "मजबूती के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल हों और सभी तरह से सुरक्षा बरतें। सभी लोग अपना ध्यान रखें। रोकथाम इलाज से बेहतर है।" कोहली के अलावा हरभजन सिंह और वीरेन्द्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार