कोरोना के कारण FIH प्रो लीग भी 15 अप्रैल तक टली, लोगों से सावधानी बतरने की अपील कर रहे खिलाड़ी

Published : Mar 14, 2020, 05:25 PM ISTUpdated : Mar 14, 2020, 05:26 PM IST
कोरोना के कारण FIH प्रो लीग भी 15 अप्रैल तक टली, लोगों से सावधानी बतरने की अपील कर रहे खिलाड़ी

सार

विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इस वायरस के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज भी कैंसिल कर दी गई है और IPL को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। 

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए शनिवार को एफआईएच प्रो लीग के मैचों को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया। भारतीय टीम भी एफआईएच प्रो लीग में खेलती है जिसे अगले मुकाबले में 26 अप्रैल को बर्लिन में जर्मनी से खेलना है। इस बीच विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इस वायरस के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज भी कैंसिल कर दी गई है और IPL को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। 

एफआईएच ने कहा कि उसने यह निर्णय विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सिफारिशों और सूचना और दुनिया भर में कई देशों की सरकारों और स्थानीय अधिकारियों द्वारा लिये गये फैसलों के आधार पर किया है। विश्व संस्था के बयान के अनुसार, ‘‘अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ और सभी भाग लेने वाले राष्ट्रीय संघों ने खेले जा रहे एफआईएच हाकी प्रो लीग के सभी मैचों को तुरंत प्रभाव से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है। ’’

विराट ने ट्वीट कर सावधान रहने को कहा 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा "मजबूती के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल हों और सभी तरह से सुरक्षा बरतें। सभी लोग अपना ध्यान रखें। रोकथाम इलाज से बेहतर है।" कोहली के अलावा हरभजन सिंह और वीरेन्द्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। 
 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा