French Open Badminton: क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय स्टार पीवी सिंधु

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु का शानदार सफर जारी है। सिंधु ने लगातार दूसरे मुकाबले में डेनमार्क की खिलाड़ी को हराकर अगले दौर में जगह बना ली है। लभ्य सेन ने भी शानदार प्रदर्शन के बलबूते तीसरे दौर में जगह बना ली है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: दो बार की ओलम्पिक मेडलिस्ट भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (French Open Badminton) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क की खिलाड़ी लाइन क्रिस्टोफरसन को सीधे सेटों में शिकस्त दी। इससे पूर्व सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में भी डेनमार्क की ही खिलाड़ी को हराया था। महिला एकल वर्ग के इस मुकाबले में सिंधु ने क्रिस्टोफरसन को 21-19, 21-9 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। डेनमार्क की क्रिस्टोफरसन की वर्तमान में 24वीं वर्ल्ड रैंकिंग है जबकि सिंधु की तीसरी रैंकिंग है। भारतीय खिलाड़ी ने अपनी क्षमता के अनुसार खेल दिखाते हुए विरोधी की एक न चलने दी। अगले दौर में पीवी सिंधु का सामना थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा। बुसानन की आठवीं वर्ल्ड रैंकिंग है। खास बात ये है कि सिंधु ने पिछले सप्ताह ही डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान बुसानन को बुरी तरह से हराया था। 

फ्रेंच ओपन में भारत के स्टार खिलाड़ियों में शुमार समीर वर्मा का सफर समाप्त हो गया है। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में समीर को जापानी खिलाड़ी केंटा निशिमोतो के सामने हार का मुंह देखना पड़ा। जापानी खिलाड़ी ने बड़ी आसानी से भारतीय खिलाड़ी को सीधे सेटों में 21-12, 21-9 से हरा दिया। भारत के लिए सुखद खबर ये रही कि एक अन्य भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। लक्ष्य ने दूसरे दौर के मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यू को आसानी से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही है। पुरुष युगल वर्ग के रोमांचक मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोड़ी ने हमवतन ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन की जोड़ी को 15-21, 21-10, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। तीन राउंड तक चले इस मुकाबले में लगातार रंकी और शेट्टी की जोड़ी ही हावी रही। अगले दौर में इस भारतीय जोड़ी का मुकाबला मलेशिया की चौथी वरीयता प्राप्त आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से होगा। 

Latest Videos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News