9.55 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ने वाले गौड़ा SAI में ले सकते हैं कोचिंग, ठुकरा चुके हैं किरन रिजीजू का ऑफर

पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकेंड में पूरी करके चर्चा में आये कंबाला धावक श्रीनिवास गौड़ा बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) परिसर में प्रशिक्षण ले सकते हैं। 

मंगलुरू. पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकेंड में पूरी करके चर्चा में आये कंबाला धावक श्रीनिवास गौड़ा बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) परिसर में प्रशिक्षण ले सकते हैं। साइ के दक्षिण भारत के निदेशक अजय कुमार बहल की अगुवाई में अधिकारियों ने हाल में केरल के कासरगोड जिले के पैवालाइक में आयोजित अन्ना थम्मा कंबाला को देखा था और उन्होंने गौड़ा से बात करके उन्हें बेंगलुरू में प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया।

जूते पहनकर ट्रैक पर दौड़ना सीखेंगे गौड़ा 
कंबाला अकादमी के समन्वयक गुणपाल कदंब ने बताया कि साइ के एथलेटिक कोच कुरियन पी मैथ्यू और हरीश भी चर्चा के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि गौड़ा को ट्रैक और एथलेटिक्स में दौड़ने का अनुभव नहीं है इसलिए अकादमी उन्हें शहर के मूदबिदरी के स्वराज मैदान और मंगला स्टेडियम में जूते पहनकर ट्रैक पर दौड़ने का शुरुआती प्रशिक्षण देगी।

Latest Videos

गौड़ा को उनके प्रयास के कारण ‘कंबाला का उसैन बोल्ट’ कहा जाने लगा था। केंद्रीय खेल मंत्री किरन रीजीजू ने मीडिया के जरिये उनकी उपलब्धियों की जानकारी मिलने के बाद उन्हें साइ में प्रशिक्षण लेने के लिये आमंत्रित किया था।

ठुकरा चुके हैं किरन रीजीजू का ऑफर
गौड़ा पहले इसके लिये तैयार नहीं थे क्योंकि वह दलदली खेतों और ट्रैक पर दौड़ने के अंतर को जानते हैं लेकिन बाद में वह सहमत हो गये। वह कंबाला का वर्तमान सत्र समाप्त होने के बाद अप्रैल में साइ के बेंगलुरू स्थित केंद्र से जुड़ सकते हैं। वर्तमान सत्र में अभी तक वह रिकार्ड 39 पदक जीत चुके हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह