अर्जुन अवॉर्ड विजेता को देखकर पाला बॉक्सर बनने का सपना, फिर ओलंपिक मेडल जीतकर बने करोड़ों के प्रेरणास्रोत

बॉक्सिंग में भारत के लिए पहला ओलंपिक मेडल (Olympic Medal) जीतने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) 29 अक्टूबर को 37 साल के हो गए। 2008 के बीजिंग ओलंपिक गेम्स में विजेंदर सिंह ने भारत के लिए पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था।
 

Happy Birthday Vijender Singh. ओलंपिक खेलों में भारत के लिए बॉक्सिंग का पहला मेडल जीतने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह का 29 अक्टूबर को जन्मदिन है। वे 37 साल के हो गए लेकिन अब 14 साल पहले विजेंदर सिंह भारत के लिए ओलंपिक का पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। विजेंदर सिंह ने यह कारनामा 2008 के बीजिंग ओलंपिक गेम्स में किया था। बॉक्सिंग में ब्रांज मेडल जीतने वाले विजेंदर सिंह को किंग ऑफ द रिंग भी कहा जाता है।

कौन हैं विजेंदर सिंह
बॉक्सर, एक्टर और हरियाणा पुलिस के जवान विजेंदर सिंह का जन्म 29 अक्टूबर 1985 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था। विजेंदर के पिता महिपाल सिंह बेनीवाल हरियाणा रोडवेज में बस चालक हैं और विजेंदर की मां गृहिणी हैं। इस चैंपियन बॉक्सर की प्राथमिक शिक्षा उनके गांव कालूवास में हुई। माध्यमिक शिक्षा के लिए विजेंदर को भिवानी के स्कूल में प्रवेश कराया गया। भिवानी से ही विजेंदर ने डिग्री पूरी की। 

Latest Videos

कैसे बने बॉक्सर
हरियाणा के रहने वाले विजेंदर सिंह सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाई करते थे फिर एक पल ऐसा आया जब उन्होंने बॉक्सर बनने के बारे में सोचा। हुआ कुछ यूं कि 1990 में बॉक्सर राजकुमार सांगवान को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। यहीं विजेंदर के लिए प्रेरणा बन गया और उन्होंने अपने भाई से कहा कि वे भी बॉक्सर बनना चाहते हैं। फिर वे बॉक्सिंग सीखने में लग गए और पढ़ाई को पीछे छोड़कर बॉक्सिंग को ही करियर बनाने की ठान ली।

कैसे रचा विजेंदर ने इतिहास
2008 में बीजिंग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से पहले विजेंद्र सिंह के लिए बीजिंग का टिकट मिलना भी मुश्किल लग रहा था। उस वक्त विजेंदर पीठ की चोट से परेशान थे लेकिन उन्होंने फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत की और बीजिंग पहुंचे। विजेंदर सिंह ने बीजिंग ओलंपिक में मिडिलवेट वर्ग में भाग लिया और शानदार पंच के दम पर कांस्य पदक जीतने में कामयबी हासिल की। वे भारत के लिए बॉक्सिंग में पहला पदक जीतने वाले प्लेयर भी बने।

विजेंदर की उपलब्धियां

फिल्मों में भी किया ट्राई
बॉक्सिंग में नाम कमाने के विजेंदर सिंह ने फिल्मों में भी ट्राई किया। 2014 में विजेंदर की फिल्म फगली रिलीज हुई लेकिन वे ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने वापसी कर ली और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। विजेंदर सिंह इस वक्त राजनीति में भी सक्रिय हैं और वे हरियाणा पुलिस में डीजीपी के रैंक पर तैनात हैं।

यह भी पढें

T20 World Cup: कौन है पाकिस्तान को धूल चटाने वाला सिकंदर, भारत के इन दो दबंगों का रिकॉर्ड भी तोड़ा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस