Hockey World Cup 2023: दमदार नीदरलैंड और सुपर टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले, जानें टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में सोमवार 16 जनवरी 2023 को चार बड़े मुकाबले हैं। विश्व कप जीतने (Hocke World Cup) की दो दमदार टीमें भी मैच खेलने वाली हैं। वहीं इन चार मुकाबलों के बाद सभी पूल की तस्वीर भी कुछ क्लियर हो जाएगी।
 

Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड में 16 जनवरी होने वाले चार मुकाबले विश्व कप के लिहाज से बेहद अहम हैं क्योंकि इन मैचों के बाद चारों पूल के प्वाइंट्स टेबल पर असर पड़ेगा और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर भी कुछ साफ हो जाएगी। पूल डी में भारत और इंग्लैड के बीच खेला गया मै ड्रॉ हो जाने के बाद भारत की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। वैसे 16 जनवरी को होने वाले मुकाबले में सभी टीमों के हेड-टू-हेड मुकाबले भी जानें।

मलेशिया बनाम चिली
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16 जनवरी को दिन का पहला मुकाबला मलेशिया और चिली के बीच खेला जाएगा। चिली का यह पहला वर्ल्ड कप है और अभी तक दोनों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला ही खेला गया है। इसमें मलेशिया की टीम को जीत मिली है।

Latest Videos

न्यूजीलैंड-नीदरलैंड 
हॉकी वर्ल्ड का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 4 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं जबकि 25 मैच नीदरलैंड की टीम ने जीते हैं। दोनों के बीच कुल 5 मैच ड्रॉ हुए हैं।

फ्रांस बनाम साउथ अफ्रीका
16 जनवरी को दिन का तीसरा मैच फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए हैं और 5 मैच फ्रांस ने जीता है। वहीं साउथ अफ्रीका सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है। वहीं दोनों टीमों के बीच 1 मैच ड्रॉ हुआ है।

अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे करारी भिड़ंत होने वाली है। अभी तक दोनों के बीच कुल 29 मैच हुए हैं। इसमें में 21 मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते हैं जबकि 6 मैच अर्जेंटीना के नाम रहे हैं। दोनों के बीच 2 मैच ड्रॉ हुए हैं।

यह भी पढ़ें

300 प्लस रन से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंडिया, जानें वनडे क्रिकेट इतिहास में पांच सबसे बड़ी जीत कौन
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts