Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में जीता मलेशिया, चिली को 3-2 से हराकर दर्ज की वर्ल्ड कप की पहली जीत

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup) में 16 जनवरी सोमवार को पहला मुकाबला मलेशिया और चिली (Malyasia vs Chile) के बीच खेला गया। मलेशिया की टीम पहला मैच हार चुकी थी लेकिन उन्होंने दूसरा मुकाबला 3-2 से जीत लिया और प्वाइंट टेबल में जगह बना ली है।
 

Malaysia V/S Chile. हॉकी वर्ल्ड कप में 16 जनवरी को पहला मुकाबला मलेशिया बनाम चिली के बीच खेला गया। पहले और दूसरे क्वार्टर तक चिली की टीम हावी रही और गेम में उनकी पकड़ मजबूत रही। तीसरे क्वार्टर में मलेशिया की टीम ने 2-2 से बराबरी की और इसके बाद मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके 3-2 से आगे हो गई। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला लेकिन मलेशिया ने यह मैच 3-2 से जीत लिया है। वर्ल्ड कप 2023 में मलेशिया की यह पहली जीत है।े

कैसा रहा पहला क्वार्टर
मलेशिया और चिली के बीच पहला क्वार्टर शुरू होते ही मलेशियाई खिलाड़ी फिरहान अशारी ने गोल करने की कोशिश की लेकिन वे चूक गए और गेंद स्टैंड की तरफ चली गई। दूसरी बार मलेशिया को चांस मिला लेकिन गोल नहीं हो सका। हुआ कुछ यूं कि विसेंट गोनी गोल से बाहर निकले और गेंद उनके पीछे से निकल गई, वहीं दूसरे खिलाड़ी ने किसी तरह से गोल होने से बचा लिया। इसके बाद चिली के रेमुंडो वेलेंजुला ने कोशिश की लेकिन गोल नहीं हो पाया। पहला क्वार्टर 0-0 पर रूका रहा।

Latest Videos

दूसरे क्वार्टर का गेम
दूसरे क्वार्टर में मलेशिया ने धड़ाधड़ गोल करने की कोशिश की लेकिन गोल नहीं हो पाया। इसके कुछ ही देर के बाद चिली के जुआन अमारोसो ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए चिली के लिए वर्ल्ड कप का गोल कर दिया। चिली की टीम 1-0 से आगे हो गई। इसके बाद मलेशिया के राजी रहीम ने शानदार गोल किया और मलेशिया ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला गोल दाग दिया। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुंच गईं। दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों में मार्टिन रोड्रिग्ज ने गोल किया और 2-1 से फिर चिली की टीम ने बढ़त ले ली। हाफ टाइम के बाद चिली की टीम 2-1 से आगे हो गई।

तीसरे क्वार्टर में क्या हुआ
तीसरे क्वार्टर की शुरूआत होते ही मलेशिया की टीम ने प्रयास तेज कर दिए और ज्यादा देर तक टीम ने बाल पर नियंत्रण किया। तीसरे क्वार्टर में मलेशिया के हमसानी ने गोल कर दिया और फिर से दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर पहुंच गईं। इसके बाद मलेशिया की टीम ने अटैक और तेज कर दिया और चिली के डी तक पहुंचने की कोशिश करते रहे। मलेशिया के नोर्सिफिक सुमांत्री ने एडवांटेज लिया और एक और गोल दाग दिया। इसके बाद पहली बार इस मैच में मलेशिया की टीम ने 3-2 से लीड ले लिया। इसके बाद दोनों टीमों को यलो कार्ड दिए गए और मलेशिया के हसन और चिली के अमोरोसो को 5 मिनट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा।

चौथे क्वार्टर का गेम कैसा रहा
चौथे क्वार्टर में चिली के वेलेंजुएला को गोल करने का बेहतरीन मौका मिला लेकिन गोल नहीं हो पाया। इसके बाद मलेशिया के मिजुन को यलो कार्ड जारी किया गया। 1 गोल से पिछड़ने के बाद चिली की टीम नर्वस दिखने लगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई और संभवतः चिली के गोनी को सिर में चोट लगी है। इसके बाद मलेशिया के कोच भी यह कहते सुनाई दिए कि प्लेयर को सॉरी बोलो। चिली को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं पाया। इस तरह से मलेशिया की टीम ने मुकाबला 3-2 से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: दमदार नीदरलैंड और सुपर टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले, जानें टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम