New Zealand V/S Netherlands: नीदरलैंड ने 4-0 से न्यूजीलैंड को रौंदा, डच टीम ने दर्ज की वर्ल्ड कप में दूसरी जीत

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup) में 16 जनवरी को दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और वर्ल्ड नंबर 3 टीम नीदरलैंड (New Zealand vs Netherlands) के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड और नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले जीते थे। दोनों टीमों के काफी कड़ा संघर्ष हुआ लेकिन नीदरलैंड ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए 4-0 से मैच जीत लिया।
 

New Zealand V/S Netherlands. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16 जनवरी को नीदरलैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया और डच टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने मैच में दो गोल किए और 4-0 से न्यूजीलैंज को करारी शिकस्त दी है। नीदरलैंड की टीम पहले क्वार्टर से ही मैच में हावी रही और पहले हाफ तक 3-0 की बढ़त ले ली। चौथे और अंतिम क्वार्टर में नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हरा दिया। यह वर्ल्ड कप में डच टीम की दूसरी जीत है। नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कैसा रहा पहले क्वार्टर का मैच
वर्ल्ड की नंबर तीन टीम नीदरलैंड के सामने न्यूजीलैंड की टीम का मुकाबला हुआ और मैच शुरू होने के बाद तीसरे मिनट में ही नीदरलैंड ने पहला गोल दागकर मैच में बढ़त बना ली। नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने टीम के लिए पहला गोल किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी पलटवार किया लेकिन गोल नहीं कर पाए। मैच में 10 मिनट से पहले ही डच टीम ने दूसरा गोल करके अपनी बढ़त 2-0 तक पहुंचा दिया। यह गोल भी नीदरलैंड के कप्तान ब्रिंकमैन ने ही किया।

Latest Videos

दूसरे क्वार्टर में बढ़त 3-0 हुई
दूसरे क्वार्टर का गेम शुरू होते ही नीदरलैंड की टीम ने अटैक जारी रखा और लगातार किवी गोलपोस्ट की तरफ आक्रमण करते रहे। कुछ ही देर के बाद नीदरलैंड के जोनास डी गेस ने शानदार तरीके से गोल कर दिया। इससे नीदरलैंड की बढ़त 3-0 की हो गई। डच टीम लगातार अटैक करती रही और इसी बीच न्यूजीलैंड के सैम लेन ने गोल करने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। वहीं नीदरलैंड को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला और लगा कि वे गोल कर देंगे लेकिन न्यूजीलैंड ने वह गोल बचा लिया। पहले हाफ तक नीदरलैंड की बढ़त 3-0 की रही।

तीसरे क्वार्टर में क्या हुआ
तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड के कप्तान ब्रिंकमैन ने फिर से कई बार अटैक किया लेकिन गोल नहीं हो पाया। टीम के खिलाड़ी सैम लेन, साइमन चाइल्ड, सैम हिहा ने भी कई बार कोशिशें की लेकिन गोल नहीं कर पाए। नीदरलैंड के खिलाड़ी फील्ड पर काफी चपलता से खेलते नजर आए। तीसरे क्वार्टर में ब्लेयर टरंट को ग्रीन कार्ड जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के प्लेयर को 2 मिनट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। तीसरे क्वार्टर तक भी नीदरलैंड की लीड 3-0 ही रही।

चौथे क्वार्टर में 4-0 की लीड हुई
चौथे क्वार्टर का गेम शुरू होने के बाद होडमेकर्स ने शानदार पास किया और नीदरलैंड की बढ़त को 4-0 कर दिया। दोनों टीमों के बीच संघर्ष जारी रहा लेकिन कोई टीम इसके बाद गोल नहीं कर पाई। यह मुकाबला नीदरलैंड की टीम 4-0 से जीत गई है और वर्ल्ड कप में दूसरी बार जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में जीता मलेशिया, चिली को 3-2 से हराकर दर्ज की वर्ल्ड कप की पहली जीत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News