Hockey World Cup 2023: कब और कहां होगी हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, ये हस्तियां करेंगी परफॉर्म

13 से 29 जनवरी तक हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) का आयोजन भारत के ओडिशा में किया जा रहा है। ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में विश्व कप के सभी मैच खेले जाएंगे। यहां दुनिया की 16 दिग्गज टीमें चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
 

Hockey World Cup Opening Ceremony. हॉकी विश्व के मैचों की शुरूआत 13 जनवरी से होगी लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी 11 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। विश्व कप के उद्घाटन समारोह के लिए शानदार कार्यक्रम भी प्लान किया गया है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों के अलावा स्थानीय और विदेशी कलाकार भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में ओडिशा ही नहीं भारत की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। ओपनिंग सेरेमनी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कटक में होगी ओपनिंग सेरेमनी
हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी कटक के बाराबती स्टेडियम में भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी। हॉकी विश्व कप की शुरूआत तो 13 जनवरी से होगी लेकिन ओपनिंग सेरेमनी दो दिन पहले यानि 11 जनवरी को ही आयोजित होगी। भारत सहित दुनिया की 16 टीमें 13 से 29 जनवरी तक आपस में भिडेंगी और 29 को ही नए विश्व चैंपियन का उदय होगा। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी भी शानदार और भव्य होने वाला है।

Latest Videos

ऐतिहासिक होगी यह शाम
हॉकी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर सिंह और दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगे। ओडिशा सरकार इस समारोह को दिव्य और भव्य बनाने में जुटी हुई है। ओपनिंग सेरेमनी में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, लीशा मिश्रा, डांस गुरू अरूणा मोहंती, नीति मोहन, सिंगर बेनी दयाल भी परफॉर्म करेंगे। वहीं ब्लैकसन डांस ग्रुप भी ओपनिंग सेरमनी का स्टार परफॉर्मर होगा। इस शाम को बेहतरीन बनाने के लिए ओडिशा की सिंगर श्रेया लेनका भी परफॉर्म करेंगी।

कैसे देख पाएंगे ओपनिंग सेरेमनी
कटक के बाराबती स्टेडियम में जाकर यह सेरेमनी देखने वालों के लिए ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। इसके अलावा कई चैनलों पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। यह शानदार कार्यक्रम 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें

PHOTOS: होनेवाली पत्नी की इस एक खूबी पर मर मिटे थे सूर्या, जानें कैसे हुई पहली मुलाकात, प्यार और शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम