India Open 2022: गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन बने विजेता, पुरुष युगल में भी भारतीय जोड़ी ने जीता गोल्ड

भारत के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने रविवार को इंडिया ओपन 2022 (India Open 2022) के पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने रविवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 (India Open Badminton Tournament 2022) के पुरुष एकल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का सामना सिंगापुर के लोह कीन येह (Loh Keen Yeh) से हुआ। लक्ष्य ने कीन यू को खिताबी मुकाबले में सीधे सेटों में 24-22, 21-17 से हराकर शानदार जीत हासिल की। 

लक्ष्य ने पहली बार जीता विश्व टूर सुपर 500 का खिताब

Latest Videos

लक्ष्य ने दिसंबर में ही बीडब्ल्डूएफ विश्व चैंपियनशिप (BWF World Championship) में कांस्य पदक जीता था। अब लक्ष्य ने अपना पहला विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट जीतकर एक बार फिर से धमाका कर दिया है। उत्तराखंड के 20 साल के खिलाड़ी लक्ष्य को टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता दी गई थी। लक्ष्य पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं खासकर बड़े मंचों पर। 

मेंस डबल में भी भारतीय जोड़ी ने जीता गोल्ड 

रविवार का दिन भारत के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। मेंस डबल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने पहली वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की इस जोड़ी को सीधे सेटों में 21-16, 26-24 से हराया। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 43 मिनट में अपने नाम किया। 

चिराग-सात्विक की जोड़ी ने दूसरी बार जीता सुपर 500 खिताब

चिराग और सात्विक की जोड़ी ने दूसरी बार सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इससे पहले इस जोड़ी ने 2019 में थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था। वैसे इंडिया ओपन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय जोड़ी ने मेंस डबल का खिताब जीता है। 

यह भी पढ़ें: 

Virat Kohli: कुछ ऐसे चला विराट का कप्तानी छोड़ने का नाटकीय घटनाक्रम, अब आगे क्या स्थिति

ऑस्ट्रेलियाई फेडरल कोर्ट ने रद्द किया Novak Djokovic का वीजा, 3 साल का बैन भी लगा

Novak Djokovic: एक खिलाड़ी की जिद ने बनाया उसे मजाक का पात्र, अब बेआबरू होकर लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया से

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग