India Open 2022: एक बार फिर कीन यू से हो सकती है किदांबी श्रीकांत की भिड़ंत, फाइनल की हार का लेंगे बदला

Published : Dec 24, 2021, 01:19 PM IST
India Open 2022: एक बार फिर कीन यू से हो सकती है किदांबी श्रीकांत की भिड़ंत, फाइनल की हार का लेंगे बदला

सार

किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) के एक बार फिर से सिंगापुर के लोह कीन यू से भिड़ने की संभावना है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: हाल ही में संपन्न हुई वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (World Badminton Championship) में  रजत पदक जीतने वाले किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) नए साल में फिर कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। साल के पहले बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट इंडिया ओपन 2022 में श्रीकांत एक बार फिर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में श्रीकांत एक बार फिर से सिंगापुर के लोह कीन यू से भिड़ने की संभावना है। कीन यून ने हाल में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में श्रीकांत को सीधे सेटों में हराया था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था। 

श्रीकांत के पास बदला लेने का मौका 

घरेलू दर्शकों के सामने श्रीकांत के पास मौका होगा कि वह कीन यू को हराकर पिछले मैच में मिली हार का बदला ले सकें। वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद श्रीकांत ने बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 10 में प्रवेश किया था। इंडिया ओपन का आयोजन नई दिल्ली में 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच होगा। कोरोना प्रकोप के कारण पिछले 2 साल से टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ था। 

भारत समेत दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे भाग

इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड बैडमिंटन समेत भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हाल ही में नए विश्व चैंपियन बने सिंगापुर के लोह कीन यू, रजत पदक जीतने वाले किदांबी श्रीकांत के अलावा इस बार इस टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन भी भाग लेंगे। इसके अलावा दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। टूर्नामेंट में भारत से एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा भी हिस्सा लेंगे। वहीं, इंडोनेशिया के अनुभवी खिलाड़ी टॉमी सुगियार्तो भी यह टूर्नामेंट खेलेंगे।  

साइना नेहवाल भी लेंगी भाग 

भारतीय महिला खिलाड़ियों में सिंधु के अलावा साइना नेहवाल, मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इंटरनेशनल खिलाड़ियों विश्व रैंकिंग की 12वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान और सिंगापुर की जिया मिन यू भी भारत आएंगी। पुरुष युगल श्रेणी में चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी अपना कमाल दिखाती नजर आएगी। भारतीय जोड़ी को तीन बार की विश्व चैंपियन और विश्व रैंकिंग में 2 नंबर की जोड़ी इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंडरा सेतियावान की जोड़ी से चुनौती मिलेगी। इसके अलावा विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर के इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की जोड़ी भी भारतीय जोड़ी के सामने चुनौती पेश करेगी। 

महिला युगल श्रेणी में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर की थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्रजोंगजाई की जोड़ी से चुनौती मिलेगी। इसके अलावा गायत्री पी. और तृषा जॉली भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स के भी मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट की दो साल के ब्रेक के बाद वापसी हो रही है। इसे कोरोनाकाल में स्थगित कर दिया गया था। इंडिया ओपन 2022 इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को सख्त कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन करना होगा। 

यह भी पढ़ें: 

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा