खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का ऐलान- '2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी का दावा करेगा भारत'

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने ऐलान किया है कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले साल सितंबर में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की मीटिंग के दौरान इसका रोडमैच आईओसी (IOC) के सामने पेश किया जाएगा।
 

Bid For 2036 Olympics In India. अगले साल सितंबर में मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) का सेशन आयोजित किया जाएगा और इसी दौरान भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी का दावा करेगा। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि यह सही समय है जब भारत को गेम्स इवेंट आयोजित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और यह सही वक्त होगा जब हम ओलंपिक गेम्स का आयोजन कर भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाएं।

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा
रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएश के उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा जिसमें वे गुजरात के अहमदाबाद में ओलंपिक गेम्स होस्ट करना चाहते हैं। अहमदाबाद को होस्ट सिटी इसलिए बनाया जाएगा क्योंकि यहां पर वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स फैसिलिटी उपलब्ध है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है और इसलिए अब बारी है कि भारत समर ओलंपिक की मेजबानी करे।

Latest Videos

2036 की मेजबानी का दावा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भारत जी20 प्रेसीडेंसी जैसे बड़े आयोजन कर सकता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन को भी सफलतापूर्वक पूरा कर सकता है। हम इंडियन ओलंपिक एसोशिएन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। हमें पता है कि 2032 तक के ओलंपिक गेम्स का मेजबानी तय की जा चुकी है लेकिन 2036 के लिए हम दावा करेंग। ठाकुर ने कहा कि हम ऐसा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह ओलंपिक मेजबानी का सही समय
एक सवास के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम पूरी तरह से ओलंपिक मेजबानी के लिए हैं और कोई कारण नहीं बनता कि इसके ना कहा जाए। उन्होंने कहा कि देश में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे काम किए जा रहे हैं। मैं यह कह सकता हूं कि हम बड़े पैमाने पर ओलंपिक का आयोजन कर सकते हैं। हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं तो स्पोर्ट्स में क्यों नहीं होना चाहिए।

भारत में अपकमिंग टूर्नामेंट
भारत में 17 से 22 जनवरी तक योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। वहीं 15 से 31 मार्च तक वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी भारत करेगा। इसके अलावा 28 मार्च से 2 अप्रैल तक एशियन रेसलिंग मीट का आयोजन भी भारत में होने वाला है।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL T20 Series: रोहित-विराट सहित 6 सीनियर्स की छुट्टी, विस्फोटक विकेटकीपर को मौका, ये है नई टीम इंडिया
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां