BFI ने किया ऐलान- अगले साल भारत में आयोजित होगा वर्ल्ड वुमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप

Published : Nov 09, 2022, 03:45 PM IST
BFI ने किया ऐलान- अगले साल भारत में आयोजित होगा वर्ल्ड वुमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप

सार

बॉक्सिग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने ऐलान किया है कि अगले साल विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप भारत में आयोजित की जाएगी। इससे पहले दो बार भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है। भारतीय महिला मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए यह बड़ा कदम है।  

Womens World Boxing Championship. बॉक्सिग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने ऐलान किया है कि अगले साल विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप भारत में आयोजित की जाएगी। इससे पहले दो बार भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है। भारतीय महिला मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए यह बड़ा कदम है। जानकारी के अनुसार वैश्विक शासी निकाय को पूरा शुल्क भुगतान न करने के कारण दो साल पहले भारत से पुरूष मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी छीन ली गई थी। लेकिन 2023 में दिल्ली में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप को हरी झंडी दे दी गई है।

भारत में एक बार भी मेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन नहीं किया गया है लेकिन वुमेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन दो बार हो चुका है। पहला आयोजन 2006 में और दूसरी बार यह आयोजन 2018 में किया गया था। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के महासचिव हेमंत कलिता के कहा कि हमें महिला विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार मिला है। हम मार्च के अंत और अप्रैल के पहले सप्ताह में इस आयोजन की मेजबानी करेंगे। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) के प्रेसीडेंट उमर क्रेमलेव भारत की पहली यात्रा पर हैं और इसी दौरान इवेंट के डेट्स को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा।

कलिता ने कहा कि अभी तक इवेंट के डेट्स को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हम आईबीए अध्यक्ष के साथ बैठेंगे और उनकी यात्रा के दौरान ही यह सब तय किया जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है। भारत को मेजबानी का अधिकार दिलाने के यह महत्वपूर्ण डेवलपमेंट हुआ है क्योंकि पिछली बार बीएफआई ने मेजबानी शुल्क का भुगतान नहीं किया था जिसकी वजह से वह मेजबानी भारत से छीनकर सर्बिया को दे दी गई थी। वहीं पिछली बार का महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप तुर्की में आयोजित हुआ था जिसमें भारत ने तीन मेडल जीते थे। इंडियन बॉक्सर निकहत जरीने ने गोल्ड मेडल जीता था। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रेसीडेंट क्रेमलेव ने हाल ही में कहा कि अगले साल मई में ताशकंद में होने वाली पुरुष विश्व चैंपियनशिप में पुरस्कार राशि पिछले संस्करण के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: लवनीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंचीं, भारत का 5वां मेडल पक्का
 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा