World Boxing में भारत की बेटी ने रचा इतिहास, निकहत जरीन के मुक्कों से बड़े-बड़े धराशायी, बनी वर्ल्ड चैंपियन

World Women Boxing championship 2022 निकहत जरीन के मुक्के ने कोहराम मचा दिया है। निकहत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में थाईलैंड की बॉक्सर को हराकर 135 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित किया है।
 

इस्तांबुल। विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटी निकहत जरीन ने इतिहास रच दिया है। महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में थाईलैंड की बॉक्सर जुटामास जितपांग को हराकर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। निकहत एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं। निकहत की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। 

 

निकहत के मुक्कों ने मचाया विश्व में कोहराम

निकहत के मुक्कों का लोहा विदेशी महिला बॉक्सर मानने लगी हैं। हर बार वह अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़ी आसानी से एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल कर रही हैं। 52 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन वर्ल्ड चैंपियन बनने के पहले सेमीफाइनल में भी ब्राजील की कैरोलीन डी अल्मेडा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया था।
इस मुकाबले में निकहत के अलावा मनीषा मोन ने 57 किलो भार वर्ग में तथा परवीन हुड्डा ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीता है। 

वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पांचवीं भारतीय महिला हैं निकहत

मैरीकॉम के बाद चार साल बाद किसी भारतीय मुक्केबाज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। अभी तक चार भारतीय बॉक्सर चैंपियन रहीं हैं। पांचवीं चैंपियन निकहत जरीन हैं। बता दें कि भारत की एमसी मैरीकॉम छह बार वर्ल्ड चैंपियन रही हैं। वह 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 व 2018 में चैंपियन रही हैं। इसके अलावा सरिता, जेनी आरएल, लेखा केसी विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन पर विराट कोहली बोले: न जीत का उत्साह, न हार से निराशा, कुछ फर्क अब नहीं पड़ता

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट