Indian Super League: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी एससी ईस्ट बंगाल, ओडिशा एफसी से होगी भिड़ंत

एससी ईस्ट बंगाल (SC East Bengal) टीम सोमवार को तिलक मैदान स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग के एक अहम मैच में ओडिशा एफसी के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 5:24 AM IST / Updated: Feb 07 2022, 11:09 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, रोमांचकता और बढ़ती जा रही है। एससी ईस्ट बंगाल (SC East Bengal) टीम सोमवार को तिलक मैदान स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग के एक अहम मैच में ओडिशा एफसी के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेगा। 

ईस्ट बंगाल ने अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ दो शुरुआती गोल स्वीकार किए थे। हालांकि इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए हार टाल दी और ड्रॉ के साथ मैच का अंत किया। डैरेन सिदोएल के एक शानदार गोल के बाद 18 वर्षीय लालरिनलियाना हनमटे ने टीम को बराबरी दिलाई थी और टीम को खेल में वापस ला दिया था। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Winter Olympics: अंक तालिका में नॉर्वे शीर्ष पर, ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी ने जीते गोल्ड मेडल

उस मैच के परिणाम ने कोलकाता को 15 मैचों में 10 अंकों के साथ तालिका में 10वें स्थान पर पहुंचने में मदद की। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह विशेष रूप से दूसरे हाफ में एक संघर्षपूर्ण प्रदर्शन था, जहां टीम ने अच्छी लड़ाई दिखाई थी। पिछले मैच के प्रदर्शन से टीम को बल मिला है जो आगामी मैचों में काम आएगा। 

कोलकाता के मुख्य कोच मारियो रिवेरा ने इस मैच को लेकर कहा, "चेन्नईयन एफसी मैच में हाफ-टाइम के बाद मैंने खिलाड़ियों को बहादुरी से मुकाबला करने को कहा था। मैंने उन्हें खुलकर खेलने के लिए कहा और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।"

डच मिडफील्डर सिदोएल ने एससी ईस्ट बंगाल के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन में उन्होंने नौ मैचों में तीन गोल किए हैं। जिसमें उनके पिछले दो मैचों में दो गोल भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: बीजिंग विंटर ओलंपिक में पेंग शुआई से मिलेंगे आईओसी अध्यक्ष थामस बाक

ओडिशा के कोच कीनो गार्सिया को उम्मीद है कि वे सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की राह पर लौट आएंगे। आपको बता दें कि ओडिशा 14 में से 18 अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है।

कोच गार्सिया ने मैच को लेकर कहा, "अभी भी काफी मैच खेलने हैं और निश्चित रूप से हमारे पास मौके हैं। हम केवल अगले मैच को जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एससी ईस्ट बंगाल ने अपने प्रबंधक को बदलने के बाद बहुत सुधार किया है। वह पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: 

एशेज सीरीज में हार के बाद इंग्लिश क्रिकेट में भूचाल, हेड कोच के बाद अब सहायक कोच ने भी पद छोड़ा

यही है आईपीएल का असली जलवा, इस दिग्गज ने IPL के लिए Pakistan Super League को मारी ठोकर

24 साल में पहली बार इस देश का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, जारी किया इस अहम दौरे का कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts