सार

पेंग शुआई ने विश्व की पूर्व नंबर 1 युगल टेनिस खिलाड़ी रही हैं। पिछले साल नवंबर माह में उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि पूर्व चीनी उप प्रधानमंत्री झांग गाओली ने उनका यौन उत्पीड़न किया था।

स्पोर्ट्स डेस्क: काफी समय से खबरें उड़ रही हैं कि टेनिस स्टार पेंग शुआई (Peng Shuai) लापता हैं। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि चीनी सरकार ने उन्हें अगवा किया है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bak) ने तय किया है कि वे बीजिंग विंटर ओलंपिक के दौरान पेंग शुआई से मुलाकात करेंगे और ये जानेंगे की वे किसी परेशानी में तो नहीं हैं। 

क्या बोले थामस बाक 

थामस बाक ने पत्रकारों से बाद करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम उनके स्पष्टीकरण से जानते हैं कि वह बीजिंग में रह रही है। वहीं, वह स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ सकती है, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकती है।"

थामस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अब हम एक व्यक्तिगत बैठक में अगला कदम उठाने में सक्षम होंगे, ताकि हमें उनकी भलाई और मन की स्थिति के बारे में जानने की आवश्यकता है।" 

आईओसी अध्यक्ष थामस ने यह भी कहा, "अगर पेंग शुआई चाहती हैं कि उनके आरोपों की जांच हो तो वह उनका समर्थन करेंगे। हम सब उनके साथ हैं।" आईओसी चीफ के इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगर वे पेंग से मिलते हैं जो इस मामले की सच्चाई सामने आ सकती है। 

दबाव में है पेंग 

पेंग शुआई ने विश्व की पूर्व नंबर 1 युगल टेनिस खिलाड़ी रही हैं। पिछले साल नवंबर माह में उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि पूर्व चीनी उप प्रधानमंत्री झांग गाओली ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। उसके बाद काफी दिनों तक उनकी कोई खोज खबर नहीं थी। 

टेनिस खिलाड़ी काफी दिनों बाद मीडिया के सामने आई और उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं लगाया। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को गलत समझा गया। बाद में उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया। माना जा रहा है कि पेंग ने ये सब दबाव में किया था। 

आईओसी ने हाल के महीनों में पेंग के साथ कई वीडियो कॉल किए थे, लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि तीन बार के ओलंपियन वास्तव में कितनी सुरक्षित हैं। यही वजह है कि आईओसी चीफ विंटर ओलंपिक के दौरान पेंग से मुलाकात करेंगे। बीजिंग में 4 से 20 फरवरी तक विंटर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: