फेड कप के प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश में भारतीय टीम, अनुभवी सानिया मिर्जा का मिलेगा साथ

अंकिता ने कहा, ‘‘ मैंने सत्र की अच्छी शुरूआत की है, इसलिए प्रतियोगिता से पहले मेरा आत्मविश्वस बढ़ा है। जाहिर है सानिया हम सबको अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करेगी। उनकी सलाह और सुझाव से हमें काफी मदद मिलेगा। टीम में रिया भाटिया और करमन कौर थंडी भी शामिल है जिनहें खुद को साबित करना होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 12:58 PM IST / Updated: Mar 02 2020, 06:29 PM IST

दुबई. शानदार लय में चल रही अंकिता रैना और अनुभवी सानिया मिर्जा की मौजूदगी से भारतीय टीम मंगलवार से यहां शुरू हो रहे छह देशों की फेड कप प्रतियोगिता में प्लेआफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी। अंकिता इस सत्र की शुरूआत से शानदार लय में है। उन्होंने आईटीएफ प्रतियोगिता के दो एकल खिताब जीतने के साथ दो युगल खिताब भी अपने नाम किये हैं।

कोरोना वायरस के कारण इस बार टूर्नामेंट लेट से खेला जा रहा है

Latest Videos

वह एकल रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 160वें पायदान पर है लेकिन फेड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है जहां उन्होंने खुद से बेहतर खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी है। वह कई बार ग्रैंडस्लैम जीत चुकी सानिया के साथ कप्तान विशाल उप्पल की सबसे बड़ी हथियार होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण टूर्नामेंट तीन सप्ताह के विलंब से खेला जा रहा है। भारत को हालांकि इसका फायदा हुआ है क्योंकि आस्ट्रेलियाई ओपन के युगल मुकाबले में चोटिल हुई सानिया मिर्जा को उबरने का समय मिल गया। ? बड़े मैचों को खेलने और जीत दर्ज करने के उनके अनुभव से टीम के युवा खिलाड़ियों को दबाव से बेहतर तरीके से निपटने में मदद करेगा।

भारतीय टीम पिछली बार चौथे स्थान पर रही थी

अंकिता ने कहा, ‘‘ मैंने सत्र की अच्छी शुरूआत की है, इसलिए प्रतियोगिता से पहले मेरा आत्मविश्वस बढ़ा है। जाहिर है सानिया हम सबको अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करेगी। उनकी सलाह और सुझाव से हमें काफी मदद मिलेगा। टीम में रिया भाटिया और करमन कौर थंडी भी शामिल है जिनहें खुद को साबित करना होगा। भारतीय टीम एशिया ओशियाना ग्रुप एक में पिछली बार चौथे स्थान पर रही थी। टीम को चीन, चीनी ताइपै और कोरिया से तगड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि उनकी टीमों में शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule