Indonesia Open: लगातार तीसरे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारी पीवी सिंधु

भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) को लगातार तीसरे बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार देर रात खेले गए इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में उन्हें थाई खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) का इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Open Badminton Tournament) में सफर शनिवार को समाप्त हो गया। सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन के खिलाफ महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 7वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी को दुनिया की नंबर आठ खिलाड़ी इंतानोन ने 15-21, 21-9, 21-14 से हरा दिया। 

Latest Videos

बेहतर शुरुआत के बाद लड़खड़ाई सिंधु: 

भारतीय शटलर सिंधु ने पहले गेम में थाई खिलाड़ी के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और जल्द ही 8-3 की बढ़त बना ली। इसके बाद इंतानोन ने मैच में वापसी की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 21-15 से जीतकर उम्मीद जगा दी इस मैच में उनका पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि इसके बाद इंतानोन ने दूसरे गेम में जोरदार शुरुआत की और मैच के मध्य अंतराल तक 11-7 की बढ़त ले ली। रतनानोक ने ब्रेक के बाद भी अपना आक्रामक खेल जारी रखा और 21-9 से दूसरा राउंड जीत लिया। 

तीसरे और निर्णायक राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन इंतानोन ने इस राउंड को 21-14 से जीतकर सिंधु को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी इस मैच में 54 मिनट में संघर्ष करने के बाद हार गई। अब फाइनल मुकाबले में इंतानोन का सामना साउथ कोरियन खिलाड़ी एन. सेयॉन्ग से होगा। 

लगातार तीसरा सेमीफाइनल हारी पीवी सिंधु: 

वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल मुकाबला हारी हैं। इस साल चार बार उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले बीडब्ल्यूएफ इवेंट में, इसके बाद फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और अब इंडोनेशिया ओपन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ इंतानोन के खिलाफ भी उन्हें लगातार तीसरे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: 

T-10 League 2021: क्रिकेट के मैदान पर Sunny Leone का धमाल, पति संग अपनी टीम को चीयर करने पहुंची UAE

Commonwealth Championship: साउथ अफ्रीका जाने वाली भारतीय कुश्ती टीम के कोच बनाए गए चंद्रविजय सिंह

India vs South Africa: Omicron वैरिएंट के बीच अधर में लटका भारत को अफ्रीका दौरा ! BCCI को मंजूरी का इंतजार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna