सार
चंद्रविजय सिंह करीब दस सालों से भारतीय कुश्ती टीम के कोच हैं। सिंह को खेल के प्रतिष्ठित लक्ष्मण पुरस्कार और यशभारती से भी सम्मानित किया जा चुका है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के दशहत के बीच सीनियर कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप (Senior Commonwealth Championship) साउथ अफ्रीका (South Africa) के प्रीटोरिया (Pretoria) में होने जा रहा है। चैंपियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम (Indian Wrestling Team) का कोच चंद्रविजय सिंह (Chandra Vijay Singh) को बनाया गया है। एनई रेलवे (NE Railway) में कार्यरत चंद्र विजय सिंह ओलंपिक (Reo Olympics) और एशियन गेम्स (Asian Games) में भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। वह करीब दस साल से इंडियन रेसलर्स को कोच कर रहे हैं।
कब से कबतक है चैंपियनशिप आयोजित
दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में सीनियर कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक हो रहा है। इस चैंपियनशिप में भारतीय कुश्ती टीम को भी प्रतिभाग करना है।
कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं चंद्रविजय
भारतीय कुश्ती टीम के कोच चंद्रविजय सिंह पूर्वोत्तर रेलवे के भी कुश्ती कोच हैं। यूपी के गोरखपुर के ग्राम डेरवा बड़हलगंज के रहने वाले चंद्रविजय खुद ही एक जाने माने पहलवान हैं। वह करीब दस सालों से भारतीय कुश्ती टीम के कोच हैं। चंद्रविजय सिंह को खेल के प्रतिष्ठित लक्ष्मण पुरस्कार और यशभारती से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इन प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम के रह चुके हैं कोच
भारतीय टीम के कोच चंद्रविजय सिंह कई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों के कोच के रूप में भाग ले चुके हैं। इनकी देखरेख में भारतीय रेसलर्स काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। चंद्रविजय सिंह सीनियर एशियन चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, सीनियर विश्व चैंपियनशिप एवं रियो ओलंपिक गेम्स में बतौर भारतीय टीम के कोच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
Read this also:
NITI Aayog: Bihar-Jharkhand-UP में सबसे अधिक गरीबी, सबसे कम गरीब लोग Kerala, देखें लिस्ट