इस ईरानी एथलीट का साहस देखिए, अब चाहे रब रूठे या चले मुकदमा 'खेला' तो हो गया

एक तरफ भारत में हिजाब कंट्रोवर्सी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं दूसरी तरफ ईरान जैसे मुस्लिम देश की एक महिला एथलीट ने खुलेआम बिना हिजाब के एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हालांकि उस एथलीट के खिलाफ भी कार्रवाईयों का सिलसिला शुरू हो चुका है लेकिन यह दुनिया के लिए एक सीख भी है।
 

Iranian Athlete Without Hijab. कौन क्या पहने कैसे रहे यह तय करने का अधिकार उनका है जिन्होंने यह करना है लेकिन दुनिया भर में हिजाब को लेकर कंट्रोवर्सी चल रही है। ताजा मामला ईरान का है। जहां डर के बीच घर में हिजाब के बिना प्रतिस्पर्धा करने वाले ईरानी एथलीट 33 वर्षीय रेकाबी ने ईरानी शासन के खिलाफ खुली अवहेलना करते हुए सियोल में एशियाई स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में बिना हेडस्कार्फ के हिस्सा लिया। ईरानी रॉक पर्वतारोही एल्नाज रेकाबी ने मंगलवार सुबह बिना हिजाब पहने दक्षिण कोरिया में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि उन्हें इस बात का डर है कि तेहरान पहुंचने पर उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार 33 वर्षीय रेकाबी ने ईरानी शासन के खिलाफ खुलेआम विरोध में रविवार को सियोल में एशियाई स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में बिना हेडस्कार्फ के हिस्सा लिया और जल्द ही उनके लापता होने की सूचना भी मिली। टेलीग्राफ (यूके) के अनुसार रेकाबी के दोस्त रविवार से उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। बीबीसी ने सूचित सूत्रों के हवाले से दावा किया कि उसका पासपोर्ट और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। रेकाबी क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहीं हैं लेकिन हिजाब न पहनने के उनके फैसले को ईरानी शासन के विरोध के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इसे इसी तरह से दुनिया भर में प्रसारित किया गया है। 

Latest Videos

दक्षिण कोरिया में ईरानी दूतावास ने रेकाबी के बारे में गलत सूचना की कड़ी निंदा की है। एलनाज रेकाबी ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ 18 अक्टूबर 2022 की सुबह सियोल से ईरान के लिए रवाना हुई। दक्षिण कोरिया में ईरान के इस्लामी गणराज्य का दूतावास सभी नकली, झूठी खबरों और दुष्प्रचार का दृढ़ता से खंडन करता है। एलनाज रेकाबी के बारे में सियोल में ईरानी दूतावास ने यह ट्वीट किया है। रेकाबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चैंपियनशिप में उनके हिजाब के साथ समस्या अनजाने में हुई है। एथलीट ने घटना के लिए ईरान के लोगों से माफी भी मांगी है। ईरान की नैतिकता पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद कथित तौर पर मारे गए महसा अमिनी की मौत से पूरे देश में ईरान ने व्यापक विरोध प्रदर्शन देखा है।

यूरोपीय संघ ने सोमवार को अमिनी की मौत और प्रदर्शनकारियों की क्रूर कार्रवाई के लिए ईरान की नैतिकता पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को मंजूरी दे दी। सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में सौ से अधिक प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। यूरोपीय संघ ने ईरानी मंत्री को भी प्रतिबंधित कर दिया है जिन्होंने इंटरनेट प्रतिबंध और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के साइबर डिवीजन का निरीक्षण किया था। 

यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप में रनों की सुनामी ला सकते हैं ये 5 विस्फोटक बल्लेबाज, जानें इसमें कौन-कौन शामिल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?