ISL: सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इन दो टीमों के बीच बुधवार को होगी तगड़ी भिड़ंत

फिलहाल टूर्नामेंट में केरल और मुंबई की स्थिति लगभग एक सी ही है। केरल टीम जहां 18 मैचों में 30 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, तो वहीं मुंबई उससे एक अंक की बढ़त के साथ 18 मैचों में 31 अंक के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: केरला ब्लास्टर्स एफसी और मुंबई सिटी एफसी (Kerala Blasters FC vs Mumbai City FC) के बीच बुधवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर होगी। इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) का यह अहम मुकाबला गोवा के तिलक स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल टूर्नामेंट में केरल और मुंबई की स्थिति लगभग एक सी ही है। केरल टीम जहां 18 मैचों में 30 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, तो वहीं मुंबई उससे एक अंक की बढ़त के साथ 18 मैचों में 31 अंक के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है।

हैदराबाद पहले ही कटा चुकी है सेमी का टिकट 

Latest Videos

लीग में टॉप रहकर  हैदराबाद एफसी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। दूसरी ओर  जमशेदपुर एफसी और एटीके मोहन बागान को भी अपनी जगह पक्की करने के लिए मात्र एक अंक की जरूरत है। अब सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम बनने के लिए केरल और मुंबई के बीच कड़ी टक्कर है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: धूम मचाने आ गया कैप्टन पंजाब, थोड़ा शोर-वोर मचाओ यार, देखें VIDEO

दोनों टीमें जीत चुकी हैं पिछला मुकाबला 

केरल और मुबंई दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है। केरल ब्लास्टर्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नईयिन एफसी को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं मुंबई सिटी एफसी ने एफसी गोवा को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

केरल के लिए एड्रियन लूना पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं और उरुग्वे के एच अहमद जाहौह और ग्रेग स्टीवर्ट के साथ सहायता सूची में शीर्ष पर हैं। आईएसएल में लूना का यह पहला ही सीजन है। 6 असिस्ट के साथ लूना केरल ब्लास्टर्स के इतिहास में सबसे अधिक गोल पास करने के मामले में जेसेल कार्नेइरो और जोसु प्रीतो के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

केरल के कोच क्या बोले 

इस अहम मुकाबले को लेकर केरल के हेड कोच इवान वुकोमानोविक ने कहा, "बुधवार का मैच वह सब कुछ है जो आप एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में चाहते हैं। एक शीर्ष टीम के खिलाफ खेलना अच्छा है और हमने अपनी तैयारी की है। यह अन्य मैचों की तुलना में बहुत अलग होगा। "

केरल के कोच ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा, "मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मैच में हम फुटबॉल के सभी स्किल्स को परखेंगे और पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे। दोनों टीमें अंकों के लिए लड़ेंगी और आखिरी क्षण तक पूरा जोर लगाने का प्रयास करेंगी।"

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों को ठोकर मारकर IPL से वापस लिया नाम, वजह जान उड़ जाएंगे होश

मुंबई के कोच ने क्या कहा

इस मैच को लेकर मुंबई के हेड कोच डेस बकिंघम ने कहा, "हम मैदान पर अपना शत प्रतिशत देने के लिए तैयार हैं। जहौह ने टीम के साथ प्रशिक्षण लिया है। हम उन्हें बुधवार के मैच में खेलने का मौका देंगे। बाकि हम खेल के दिन परिस्थितियों का आकलन करेंगे कि कौनसा खिलाड़ी किस जगह फिट बैठता है। वैसे टूर्नामेंट के अंत तक आते-आते सभी का फिट रहना अच्छा है।"

डेस ने आगे कहा, "हम सिर्फ खुद पर ध्यान केंद्रित करते रहते हैं। मुझे अन्य टीमों के फॉर्म या परिणामों में कोई दिलचस्पी नहीं है। हमें अपने स्वयं के फॉर्म को देखना चाहिए और हमने इस सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी तरह से की है। हमनें पिछले पांच मुकाबलों में चार में जीत हासिल की है और इसी क्रम को हम आगे भी जारी रखना चाहेंगे।" 

यह भी पढ़ें: 

Premier League: प्रीमियर लीग में फिर फूट कोरोना बम, एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी Corona Positive

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर FIFA और UEFA ने लगाया प्रतिबंध, रूसी टीम इंटरनेशनल फुटबाल से निलंबित

Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara