INDvsBAN:कोहली हुए कैच-आउट, बांग्लादेशी गेंदबाज हुसैन ने कहा- इससे टीम को मिली नई ऊर्जा

Published : Nov 24, 2019, 12:42 PM IST
INDvsBAN:कोहली हुए कैच-आउट, बांग्लादेशी गेंदबाज हुसैन ने कहा- इससे टीम को मिली नई ऊर्जा

सार

अल अमीन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन उस कैच ने हमें वापसी करने में मदद की और उससे पूरी टीम प्रेरित थी। ’’

कोलकाता: बांग्लादेश की टीम वर्तमान डे-नाईट टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन दिन के अंदर हार के कगार पर खड़ी है लेकिन उसके तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के शानदार कैच से आउट होने से उनकी टीम के अंदर संघर्ष जारी रखने का जज्बा भरा।

कोहली शतक जड़ने के बाद तेजी से रन बना रहे थे लेकिन ताइजुल इस्लाम ने स्क्वायर लेग सीमा रेखा पर उनका शानदार कैच लेकर उनकी पारी 136 रन पर थाम दी थी। कोहली के आउट होने के बाद भारत ने 23 रन के अंदर चार विकेट गंवाए और उसने आखिर में नौ विकेट पर 347 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की।

बांग्लादेश ने दूसरे दिन छह विकेट पर बनाए 152 रन 

अल अमीन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन उस कैच ने हमें वापसी करने में मदद की और उससे पूरी टीम प्रेरित थी। ’’उन्होंने कहा, ‘‘दूधिया रोशनी में हमने अच्छी गेंदबाजी की जबकि बल्लेबाजी में हमने सुधार दिखाया। ’’ बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय छह विकेट पर 152 रन बनाए थे और उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 89 रन की जरूरत है।

अल अमीन ने कहा, ‘‘गुलाबी गेंद पहले 30 ओवरों में स्विंग और उछाल लेती है लेकिन बाद में इससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि भारत दोबारा बल्लेबाजी करे। ’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा