भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से कोलकाता में शुरू हुआ । दोनों टीमों पहली बार पींक बॉल से खेल रही हैं।
मेलबर्न: भारतीय टीम के डे-नाइट के पहले टेस्ट के बीच आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने उम्मीद जताई है कि विराट कोहली की टीम आस्ट्रेलिया में अगले साल डे-नाईट का टेस्ट खेलेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से कोलकाता में शुरू हुआ । दोनों टीमों पहली बार पींक बॉल से खेल रही हैं।
अगले साल नवंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर जायेगी भारतीय टीम
वार्न ने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली और कप्तान कोहली को बधाई दी। उन्होंने गांगुली के एक ट्वीट पर जवाब दिया ,‘‘ आपको और कोहली को दिन रात का टेस्ट खेलने पर राजी होने के लिये बधाई । मुझे उम्मीद है कि एडीलेड में फिर टीम दिन रात का टेस्ट खेलेगी । यह शानदार होगा ।’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा ,‘‘ शाबास सौरव । उम्मीद है कि टीम अगली बार आस्ट्रेलिया में भी दिन रात का मैच खेलेगी ।’’
भारतीय टीम अगले साल नवंबर से आस्ट्रेलिया दौरे पर जायेगी जहां उसे चार टेस्ट खेलने हैं।