इंडियन सुपर लीग में कोलकाता और गोवा खिताब के दावेदार, जीतने वाली टीम बनाएगी यह खास रिकॉर्ड

Published : Feb 19, 2020, 05:58 PM IST
इंडियन सुपर लीग में कोलकाता और गोवा खिताब के दावेदार, जीतने वाली टीम बनाएगी यह खास रिकॉर्ड

सार

लीग चरण में जो क्लब जीत हासिल करेगा, उसे इस शील्ड के साथ 50 लाख रूपये की नकद पुरस्कार राशि दी जायेगी।

मुंबई. इंडियन सुपर लीग के प्रोमोटर ‘फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड’ (एफएसडीएल) ने बुधवार को आईएसएल के लिये ‘लीग विजेता शील्ड’ का अनावरण किया। लीग चरण में जो क्लब जीत हासिल करेगा, उसे इस शील्ड के साथ 50 लाख रूपये की नकद पुरस्कार राशि दी जायेगी।

एएफसी चैम्पियंस लीग में शामिल होने का मिलेगा मौका 
साथ ही लीग की विजेता टीम एएफसी चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में भाग लेने वाला पहला भारतीय क्लब भी बन जायेगी। इस समय खिताब के लिये एटीके और एफसी गोवा के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता चल रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा