जॉन सीना को भी धूल चटा चुका है ये रेसलर, ठुकराया ऑफर, क्या WWE से लेने जा रहा संन्यास

कर्ट एंगल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरी पत्नी मेरे चेस्ट के बालों को गुदगुदाती है। रिंग से रिटायरमेंट अच्छा है। अब अगला चैप्टर।" एंगल जॉन सीना, ट्रिपल एच और दी रॉक जैसे दुनिया के टॉप रेसलर्स को रिंग में पटखनी दे चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2020 5:37 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया के दिग्गज रेसलरों को रिंग में धूल छटा चुके कर्ट एंगल ने रेसलिंग का एक बड़ा ऑफर ठुकरा दिया है। इसे उनके रिटायरमेंट की प्लानिंग के तौर पर लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर रेसलर के स्टेटस से तो यही संकेत मिलते हैं। एंगल जॉन सीना, ट्रिपल एच और दी रॉक जैसे दुनिया के टॉप रेसलर्स को रिंग में पटखनी दे चुके हैं। 

एंगल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरी पत्नी मेरे चेस्ट के बालों को गुदगुदाती है। रिंग से रिटायरमेंट अच्छा है। अब अगला चैप्टर।" इसी पोस्ट से कर्ट एंगल के WWE से रिटायरमेंट के प्लान को पुख्ता माना जा रहा है। वैसे इससे काफी पहले एंगल ने एक इंटरव्यू में रिटायरमेंट के संकेत दिए थे। 

Latest Videos

...तो ये था आखिरी मैच 
कर्ट एंगल अभी कुछ दिन पहले ही रिंग में उतरे थे। हालांकि वो रिंग में एक रेसलर की भूमिका में नहीं थे। उन्होंने रेसलिंग मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी। अगर एंगर रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं तो ये मैच उनके करियर का आखिरी साबित होगा। 

फैंस को चौका भी सकते हैं एंगल 
ये खबर एंगल के फैंस को जरूर परेशान कर सकती है। हालांकि, रेसलर ने अभी रिटायरमेंट को लेकर कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा है। फैंस इस बात से उम्मीद कर सकते हैं कि पहले भी कई रेसलर्स रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके थे मगर। घोषणा के कुछ दिनों बाद उन्हें रिंग में वापसी करते देखा गया। हो सकता है कि एंगल भी फैंस को चौकाते हुए रिंग में नजर आए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम