La Liga League: बार्सिलोना को मल्लोर्का से मिल सकती है कड़ी चुनौती

बार्सिलोना टीम (Barcelona Team) मल्लोर्का के खिलाफ अपने ला लीगा अभियान की शुरुआत करेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 6:09 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: शीतकालीन अवकाश के बाद बार्सिलोना (Barcelona) की टीम ला लीगा लीग (La Liga League) में एक बार फिर से मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। बार्सिलोना टीम मल्लोर्का के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। सीजन की खराब शुरुआत के बाद कोरोना के बीच संघर्ष करते हुए पूर्व चैंपियन एफसी बार्सिलोना को उम्मीद होगी कि नए साल में चीजें बेहतर होंगी। बार्सिलोना वर्तमान में ला लीगा स्टैंडिंग में सातवें नंबर पर है, वहीं मल्लोर्का 15वें स्थान पर काबिज है। 

27 मैचों में से 3 में मिली मल्लोर्का के खिलाफ हार 

Latest Videos

बार्सिलोना के कोच जावी अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मैच जीतकर तीन अंक प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। 1999-2000 सीजन में मल्लोर्का ने बार्सिलोना को घर और बाहर दोनों जगह हराया था। तब से 27 लीग मैचों में बार्सिलोना केवल तीन बार ही उनसे हारे हैं, हालांकि वे सभी बिना सीजन के देर से हुए मुकाबले थे। मल्लोर्का के खिलाफ बार्सिलोना के पिछले 4 मैचों में उन्हें 4 या अधिक गोल करके जीत मिली है। 

1998 में कोपा डेल रे के फाइनल में भिड़ीं थी दोनों टीमें 

दोनों टीमों टीमों के बीच सबसे प्रसिद्ध मैच साल 1998 में कोपा डेल रे के फाइनल में खेला गया था। इस मैच को बार्सिलोना ने पेनल्टी के माध्यम से जीता था। हालांकि, बार्सिलोना का हालिया फॉर्म ऊपर-नीचे रहा है, जिससे वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से कमजोर दिखे हैं। अपने पिछले 5 मैचों में बार्सिलोना को केवल चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख से हार का सामना करना पड़ा। सेविला और ओसासुना के खिलाफ शेष 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वहीं दूसरी ओर मल्लोर्का ने अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, जिसमें एक में हार और दूसरे में ड्रॉ रहा है। बार्सिलोना को अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए हर मैच में पूरी ताकत के साथ उतरना होगा। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री संग थिरकते नजर आए अभिनेता रणवीर सिंह

Happy Birthday Raman Lamba: समय से पहले ही अस्त हो गया भारतीय क्रिकेट का ये चमकता हुआ सितारा

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts