
Lionel Messi V/S Kylian Mbappe. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में दो टीमें ही नहीं भिड़ीं बल्कि फुटबाल के दो दिग्गजों के बीच भी बड़ी भिड़ंत देखी गई। ये खिलाड़ी हैं अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी और फ्रांस के फारवर्ड प्लेयर कलियन एमबापे। एमबापे की उम्र अभी 23 वर्ष है और उन्होंने 35 साल के मेसी को कड़ी टक्कर दी। हालांकि चार साल पहले 19 की उम्र में भी एमबापे ने अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन 19 की उम्र में लियोनेल मेसी ने ऐसा गोल किया था जिसे देखकर किसी के मुंह से वाह निकलेगा। आइए जानते हैं 23 की उम्र में दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड क्या रहे...
23 की उम्र में मेसी बनाम एमबापे
23 साल की उम्र में लियोनेल मेसी और इसी उम्र में कलियन एमबापे की तुलना करें तो एमबापे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। 23 साल की उम्र में एमबापे 302 मैच खेल चुके हैं और कुल 222 गोल दाग चुके हैं। जबकि इसी उम्र में लियोनेल मेसी ने 269 मैच खेले थे और उनके नाम 180 गोल रहे। 23 की उम्र में लियोनेल मेसी ने 83 गोल असिस्ट किए थे जबकि एमबापे 111 गोल असिस्ट कर चुके हैं। 23 की उम्र में लियोनेल मेसी के नाम कुल 11 उपलब्धियां दर्ज हुईं वहीं एमबापे के नाम 12 उपलब्धियां हैं। दोनों खिलाड़ी फुटबाल के जादूगर हैं। लियोनेल मेसी अब संन्यास लेंगे वहीं एमबापे कम से कम 10 साल और फुटबाल खेल सकते हैं।
कैसी रही फाइनल की भिड़ंत
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के साथ ही लियोनेल मेसी बनाम एमबापे के नाम से भी याद किया जाएगा। मैच की शुरूआत में अर्जेंटीना को पेनाल्टी का मौका मिला तो मेसी ने उसे गोल में तब्दील कर दिया। कुछ देर बाद ही मेसी के पास पर अर्जेंटीना के एक और खिलाड़ी ने गोल दाग दिया और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन जब दूसरे हाफ का गेम शुरू हुआ तो दुनिया ने एमबापे का जलवा देखा। फ्रांस के स्टार ने पहला गोल पेनाल्टी से किया और ठीक 97 सेकेंड के बाद एक और लाजवाब गोल दागकर टीम को 2-2 की बराबरी करा दी। फिर एक्स्ट्रा टाइम में मेसी ने 1 और गोल दाग दिया। अब एमबाप कहां पीछे रहने वाले थे और कुछ बाद उन्होंने भी गोल करके फिर से मैच 3-3 की बराबरी पर कर दिया। बाद में पेनाल्टी शूटआउट से मैच का परिणाम निकला और अर्जेंटीना 4-2 से विनर बना।
यह भी पढ़ें
FIFA World Cup 2022: फ्रांस ने मैच हारा लेकिन एम्बाप्पे ने जीता दिल, अब आया पहला रिएक्शन