लियोनाल मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ा, छठी बार जीता फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड

मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है मी स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हैं वे अर्जेंटीना के फुटबॉलर हैं मेसी ने प्रतिष्ठित "बैलन डे ऑर" जीत लिया है फुटबॉल की दुनिया का यह सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है मेसी ने इसे रिकॉर्ड छठी बार जीता है

बार्सिलोना(स्पेन): दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। मी स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हैं। वे अर्जेंटीना के फुटबॉलर हैं। मेसी ने प्रतिष्ठित "बैलन डे ऑर" जीत लिया है। फुटबॉल की दुनिया का यह सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। मेसी ने इसे रिकॉर्ड छठी बार जीता है।

कौन देता है ये अवॉर्ड, इससे पहले मेसी ने कब जीता था ?

ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड "फुटबॉल फ्रांस" नाम की एक मैग्जीन द्वारा दिया जाता है। मेसी ने इससे पहले 2015 में इस अवॉर्ड को जीता था। अवॉर्ड के लिए वोटिंग में नीदरलैंड्स के डिफेंडर वर्जिल वान डाइक दूसरे नंबर पर जबकि पुर्तगाली फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे नंबर पर रहे। मेसी के बाद रोनाल्डो ने अवॉर्ड को सबसे ज्यादा 5 बार जीता है।
 

Latest Videos

मेसी को FIFA ने भी दिया था सम्मान

पिछले साल मेसी ने शानदार प्रदर्शन किया था। मेसी ने स्पैनिश लीग में 36 गोल्स कर टीम को चैंपियन बनाया था। वह चैंपियंस लीग के टॉप-स्कोरर भी थे। लीग के सेमी-फाइनल में मेसी की टीम को लिवरपूल से हार मिली थी। लिवरपूल ने टॉटेन्हम हॉट्सपर को हराकर चैंपियंस लीग जीता था।

बैलन डे ऑर से पहले मेसी को इस बार का FIFA द बेस्ट मेंस फुटबॉलर भी चुना गया था। 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?