फुटबॉल में 'हैंड ऑफ गॉड' गोल याद है आपको? मैराडोना के जादुई गोल की वह बॉल अब 20 करोड़ में होगी नीलाम

फुटबॉल में जिस गोल की चर्चा आज भी होती है, उसे हैंड ऑफ गॉड का नाम दिया गया था। 1986 के वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना बनाम इंग्लैंड के बीच हुए उस मुकाबले में मैराडोना (Maradona) वह मशहूर गोल किया था। अब उस फुटबॉल की नीलामी 20 करोड़ रुपए में होने जा रही है।
 

Maradona 'Hand Of God' Goal. फुटबॉल वर्ल्डकप 2022 को किक स्टार्ट होने में अब कुछ दिनों का ही वक्त बचा है। ऐसे में अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डियागो मैराडोना फिर से सुर्खियों में हैं। 1986 के वर्ल्डकप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मैराडोना जिस फुटबॉल से वह मशहूर गोल किया था, अब उसकी नीलामी 20 करोड़ रुपए में होगी। अब से 36 साल पहले किया गया वह गोल जितना मशहूर है, उतना ही विवादास्पद भी है। तब उस गोल को 'हैंड ऑफ गॉड' का नाम दिया गया था। यानी वह गोल जिसे खुद भगवान ने किया था। 

20 करोड़ में नीलाम होगी बॉल
वह गोल कितना कीमती, कितना फेमस था कि डियागो मैराडोना का जब भी जिक्र होता है तो उस गोल की बात जरूर की जाती है। जिस बॉल से वह गोल किया गया था, वह अब 20 करोड़ रुपए में नीलाम होगी। वहीं जिस जर्सी को पहनकर मैराडोना ने वह जादुई गोल किया था, वह जर्सी पहले ही 75 करोड़ रुपए में नीलाम हो चुकी है। इतना ही शेफील्ड फुटबॉल क्लब के रूल एंड रजिस्ट्रेशन लॉ को 10 करोड़ में नीलाम किया जाएगा। जबकि वर्ल्डकप 1912 की ट्रॉफी को 7 करोड़ रुपए में नीलाम किया जाएगा। वहीं जूल्स रिमेट ट्रॉफी रिप्लिका को भी 2 करोड़ रुपए में नीलाम किया जाएगा। 

Latest Videos

वर्ल्डकप और मैराडोना
डियागो मैराडोना ने विश्वकप के 21 मुकाबलों में कुल 8 गोल दागे थे लेकिन उनका सबसे शानदार साल 1986 का रहा था। तब उन्होंने अर्जेंटीना के लिए अकेले ही 5 गोल किए थे। मैराडोना ने 5 गोल असिस्ट भी किए जो दूसरे खिलाड़ियों ने दागे। अपने देश और क्लब के लिए मैराडोना ने पूरे करियर में शानदार खेल दिखाया। वर्तमान में अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी हैं, जिन्होंने 19 मैचों में कुल 6 गोल किए हैं। मेसी का यह आखिरी वर्ल्डकप होगा और वे हमवतन मैराडोना का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। मेसी ने अभी तक अपने देश और क्लब के लिए कुल 750 गोल किए हैं। दो साल पहले ही डियागो मैराडोना की 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

क्या था 'हैंड ऑफ गॉड' गोल
1986 में अर्जेंटीना और इंग्लैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया था। यह फुटबॉल 2.4 लाख डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए में नीलाम होगी। उस वक्त के रेफरी अली बिन नासेर के पास वह बॉल रखी थी और इस बॉल को एजटेका नाम दिया गया था। जिस वक्त वह मैच खेला जा रहा था तब मैराडोना ने उछलकर गेंद को गोल पोस्ट में डालने की कोशिश की थी। वे उस गेंद को अपने सिर से मारना चाहते थे लेकिन सिर की जगह गेंद हाथ से लगी और गोलकीपर को छकाते हुए नेट में जा लगी। इस हैंड बॉल के रेफरी नहीं देख पाए और उसे गोल करार दिया गया। अर्जेंटीना ने वह मैच 2-1 से जीता था।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: कितनी फीस लेते हैं फीफा वर्ल्डकप खेलने वाले खिलाड़ी, क्रिकेट वर्ल्डकप से है कितना अंतर
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025