तलाक की खबरों के बीच बेगम सानिया मिर्जा को रोमांटिक अंजाद में विश करते नजर आए शोएब मलिक, वायरल हो रहा पोस्ट

Published : Nov 15, 2022, 08:10 AM ISTUpdated : Nov 15, 2022, 09:11 AM IST
तलाक की खबरों के बीच बेगम सानिया मिर्जा को रोमांटिक अंजाद में विश करते नजर आए शोएब मलिक, वायरल हो रहा पोस्ट

सार

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 15 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस बीच उनके जन्मदिन पर उनके पति शोएब मलिक ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के बीच तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पाकिस्तानी मीडिया तो दावा भी कर रहा है कि दोनों ने तलाक ले दिया है और जल्द ही वो इसकी घोषणा करेंगे। लेकिन तलाक की अफवाहों को साइड में रखते हुए शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इसे देखकर फैंस को लग रहा है कि शायद सानिया और शोएब के बीच अब सुलह हो चुकी है...

शोएब ने शेयर की सानिया के साथ रोमांटिक तस्वीर
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 15 नवंबर यानी कि आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। इस समय दुबई में मौजूद है और उनके पति पाकिस्तान में है। इस बीच शोएब मलिक ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी और ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'आपको जन्मदिन मुबारक हो सानिया मिर्जा, आपको एक बहुत खुशहाल और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं। पूरे दिन का आनंद लें।' इसके साथ शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। जिसमें दोनों एक-दूसरे को तरह बेहद प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं। सानिया ने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की हुई है, तो वहीं शोएब भी उनके साथ मैचिंग करते हुए ब्लैक कलर का कोट पहने नजर आ रहे हैं।

शोएब की फोटो पोस्ट पर फैंस ने किए खूब कमेंट
सानिया मिर्जा को जन्मदिन की बधाई देते हुए शोएब मलिक ने जो पोस्ट शेयर किया वह तुरंत वायरल हो गया। नेटीजंस इस पर खूब सारे कमेंट कर रहे है और उनके तलाक की अफवाह को दरकिनार करते हुए कपल्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'भगवान इनकी जोड़ी को सलामत रखें'। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि तो 'अब फेक न्यूज फैलाने वालों को आराम हो गया होगा।' मुदस्सिर नजीर नाम के एक शख्स ने लिखा कि 'लानत है उन पर जो किसी की पर्सनल लाइफ के मैटर को पब्लिक करते हैं। घर की बात चारदीवारी में हो तो बेहतर है। रिस्पेक्ट फॉर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा। अल्लाह हमेशा इन्हें साथ रखें।'

जल्द ही शो होस्ट करेंगे शोरब और सानिया
इससे पहले तलाक की खबरों पर विराम लगाते हुए सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने एक बड़ा ऐलान किया था। दरअसल, OTT प्लेटफॉर्म उर्दू फ्लिक्स पर कपल जल्द ही द मिर्जा मलिक शो होस्ट करने जा रहे हैं। जिसकी तस्वीर उर्दू फ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी। बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में दूसरे से शादी की थी दोनों का एक बेटा इजहान भी है, जिसका जन्म अक्टूबर 2018 में हुआ था।

और पढ़ें: शोएब मलिक से पहले इन लड़कों संग थी सानिया मिर्जा के अफेयर की खबर, एक तो बॉलीवुड के सुपर स्टार हैं

मॉडल के चक्कर में हुआ सानिया मिर्जा और शोएब का तलाक! दोस्त ने किया दंग करने वाला दावा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा